15-20 July 2020 Current Affairs

15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में खादी ग्रामोद्योग ने किसकी बिक्री ऑनलाइन शुरू की है?

उत्तर - खादी के मास्‍क
( हाल ही में देश में खादी और सूती वस्रों को लोकप्रिय ब्रांड बनाकर मशहूर करने वाले खादी और ग्रामोद्योग आयोग यानि केवीआईसी द्वारा सूती कपड़े के मास्क बनाये जा रहे हैं। इन मास्क की बाजार में बढ़ती मांग की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब केवीआईसी इनकी ऑनलाइन भी बिक्री कर रहा है। अगर आप भी खादी इंडिया के आउटलेट पर नहीं जा पा रहे है तो खादी के मास्क मंगाने के लिए http://www.kviconline.gov.in/khadimask पर ऑर्डर दिए जा सकते हैं)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

2. हाल ही में केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने महामारी के दौरान कितने रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए है?

उत्तर- 71 हजार करोड
( हाल ही में केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी ने कोविड-19 आपदा के दौरान आयकर दाताओं के 21 लाख से अधिक मामलों को निपटाते हुए 71,229 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

3. हाल ही में  सरकार ने सैन्‍य कर्मियों को निर्धारित कितने वर्ष से कम अवधि की सेवा करने पर अवैध पेंशन की अनुमति दी है?

उत्तर-10
( हाल ही में सरकार ने सैन्‍य कर्मियों को निर्धारित दस वर्ष से कम अवधि की सेवा करने पर अवैध पेंशन की अनुमति दे दी है। यह पेंशन ऐसे सैन्‍य कर्मियों को दी जाती है, जो किसी तरह की दिव्‍यांगता के कारण सेवा के लिए अवैध घोषित कर दिए जाते हैं और माना जाता है कि वे न तो सेवा करने लायक हैं और न सेवा करने में सक्षम। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस संबंध में प्रस्‍ताव को मजूरी दे दी है)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

4. हाल ही में  यू.एन.डी.पी. रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले कितने वर्षों में 27 करोड से अधिक लोग गरीबी से ऊपर आए है?

उत्तर - 10
( हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम-यू.एन.डी.पी. की एक रिपार्ट का ब्‍यौरा साझा किया है जिसके अनुसार भारत में पिछले दस वर्षों में 27 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

5. हाल ही में आत्‍मनिर्भर ऐप नवाचार प्रतिस्‍पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि कब तक बढ़ाई गई है?

उत्तर- 26 जुलाई
( हाल ही में केंद्र सरकार ने आत्‍मनिर्भर ऐप नवाचार प्रतिस्‍पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तक बढा दी है। इस प्रतिस्‍पर्धा में प्रविष्टि भेजने की तिथि कल समाप्‍त हो रही है। प्रतिस्‍पर्धा का आयोजन माईगोव कर रहा है। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि -www.innovate.mygov.in/app-challengeपर भेजनी होगी। इस प्रतिस्‍पर्धा की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जुलाई को की थी)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

6. हाल ही में नगालैंड में लॉकडाउन कब तक बढा है?

उत्तर- 31 जुलाई
( हाल ही में नगालैंड सरकार ने राज्‍य में जारी लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढा दिया है। राज्‍य में 29 जून को लगाए गए लॉकडाउन की अवधि कल खत्‍म हो रही है। कोविड संक्रमण के लगातार बढते मामलों को देखते हुए राज्‍य में लॉकडाउन की अवधि बढाई जा रही है। राज्‍य सरकार ने कहा है कि राज्‍य में लॉकडाउन के बारे में जारी मौजूदा दिशा-निर्देश आगे भी जारी रहेंगे)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

7. हाल ही में गूगल ने जियो में कितने रुपये का निवेश किया है?

उत्तर - 33,737 करोड़
( हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम यानी कि सालाना महासभा शुरू हो चुकी है और बड़े एलानों पर लोगों की नजर है। इसी सिलसिले में मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके लिए गूगल जियो में 7.7 फीसदी हिस्से के लिए निवेश करेगा)
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में विश्‍व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है?

15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में गूगल ने देश की डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था को प्रोत्‍साहन देने के लिए भारत में कितने रुपये के निवेश की घोषणा की है?

उत्तर - 75 हजार करोड़
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs
15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

In English


15-20 July 2020 Current Affairs


1. Recently Khadi Gramodyog has started selling online?

Answer: Khadi mask

2. Recently the Central Board of Direct Taxes has issued refunds of more than how many rupees during the epidemic?

Answer- 71 thousand crores

3. Recently the government has allowed illegal pension to military personnel to serve less than the prescribed number of years?

Answer - 10

4. Recently U.N.D.P. According to the report, in how many years in India, more than 27 crore people have come out of poverty?

Answer - 10

5. How long has the deadline to participate in the recently self-reliant app innovation competition?

Answer: 26 July

6. How long has the lockdown in Nagaland extended recently?

Answer: 31 July

7. Recently Google has invested how much money in Jio?

Answer - 33,737 crores

15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

"Today's Question"

Q. Recently World Youth Skills Day has been celebrated?

15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

Answer to yesterday's Question

Q. Recently Google has announced how much investment in India to promote the digital economy of the country?

Answer - 75 thousand crores

15-20 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,15-20 July 2020 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments