02 July 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

01-02 जुलाई करंट अफेयर्स

1. हाल ही में आनंदीबेन पटेल जी ने किस प्रदेश में राज्यपाल पद की शपथ ली है?

उत्तर-  मध्य प्रदेश
( हाल ही में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. लालजी टंडन की अनुपस्थिति में उन्हें राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है)
02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

2. हाल ही में गूगल ने मतदान और चुनाव से संबंधित कैसे विज्ञापनों को हटाया है?

उत्तर- भ्रामक विज्ञापन
( हाल ही में नवम्बर में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गलत एवं भ्रामक जानकारी फैलाने वाले सभी विज्ञापनों को गूगल ने अपने मंच से हटा दिया है। इन विज्ञापनों की पहचान एक गैर-लाभकारी टेक कम्पनी ‘टेक ट्रांसपरेंसी प्रोजेक्ट’ ने की है)

3. हाल ही में  गरीब कल्याण अन्न योजना कब तक बढ़ा दी गयी है?

उत्तर- नवंबर
( हाल ही में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद घोषित इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्‍य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम साबुत चना मुफ्त उपलब्‍ध कराया जाता है। इस योजना को नवम्‍बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी)

4. हाल ही में  संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के अगले राजदूत कौन होंगे?

उत्तर- इन्‍द्रमणि पांडे
( हाल ही में वरिष्‍ठ राजनयिक इन्‍द्रमणि पांडे को संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्‍त किया गया है। वे जिनेवा स्थित अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों में भी भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि होंगे। श्री पांडे 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और फिलहाल विदेश मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं)
02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

5. हाल ही में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 1 जुलाई
( हाल ही में हर साल 1 जुलाई को नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस (National Chartered Accountants Day) के तौर पर मनाया जाता है। बता दें कि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई (Institute of Chartered Accountants of India- ICAI) 1 जुलाई, 1949 को संसद के एक कानून से अस्तित्व में आया था)

6. हाल ही में भारत के आर्टिफिशियल इन्‍टेलीजेंस युक्‍त माइ गॉव कोरोना हेल्‍प डेस्‍क ने लंदन में कितने पुरस्‍कार जीते है?

उत्तर-  2 पुरस्‍कार
( हाल ही में भारत के आर्टिफिशियल इन्‍टेलीजेंस-- एआई से युक्‍त माइ गॉव कोरोना हेल्‍प डेस्‍क ने हाल में लंदन में प्रतिष्ठित ग्‍लोबल लीडरशिप समिट और आर्टिफिशियल इनटेलीजेंस फेस्‍टीवल में दो पुरस्‍कार जीते)
02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

7. हाल ही में विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड ने कौन सी नई योजना शुरू की है?

उत्तर- एक्सेलीरेट विज्ञान
( हाल ही में नई उभरती टेक्‍नोलॉजी से सम्‍बंधित ये विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड ने देशभर में क्षमता निर्माण कार्यक्रम और कार्यशाला, शोध इंटर्नशिप के लिए एकल मंच उपलब्‍ध कराने के लिए एक्सेलीरेट विज्ञान नाम की एक नई योजना शुरू की है)
02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है?

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने चाइनीज मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर  - 59

02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

In English


02 July 2020 Current Affairs

01-02 July Current Affairs


1. Recently, Anandiben Patel has sworn in as the Governor of which state?

Answer: Madhya Pradesh

2. How recently has Google removed ads related to voting and elections?

Answer: Misleading advertisement

3. Recently, how long has the poor welfare scheme been extended?

Answer: November

4. Recently, who will be the next Ambassador of India to the United Nations?

Answer: Indramani Pandey

5. Recently when is Chartered Accountants Day celebrated?

Answer: 1 July

6. Recently, My Village Corona Help Desk with Artificial Intelligence of India has won how many awards in London?

Answer - 2 awards

7. Recently the Science and Engineering Research Board has introduced which new scheme?

Answer - Accelerate Science

02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

"Today's Question"

Q. Recently National Doctor's Day has been celebrated?

Answer to yesterday's Question

Q. Recently, how many Chinese mobile apps have been banned by the Central Government?

Answer - 59

02 July 2020 Current Affairs,02 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

Post a Comment

0 Comments