30 June 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

30 जून 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में अनलॉक-2' कब से कब तक लागू रहेगा?

उत्तर– 1 से 31 जुलाई तक
( हाल ही में केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी की। लॉकडाउन 31 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन में लागू रहेगा। कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत रहेगी। केंद्र की नई गाइडलाइन के अनुसार, देशभर के स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा)

2. हाल ही में राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों के घर के निकट मिट्टी की निशुल्क, जांच के लिए कितने मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू कीं है?

उत्तर - 5
( हाल ही में राष्‍ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों को उनके घर के पास ही मिट्टी के नमूनों के नि:शुल्‍क परीक्षण के लिए पांच चलती-फिरती मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू की हैं। इनसे देश में मिट्टी के परीक्षण की सुविधाओं का विकास होगा और किसानों को उवर्रकों के उपयुक्‍त उपयोग की प्रेरणा मिलेगी। राष्‍ट्रीय उर्वरक लिमिटेड के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक वी. एन. दत्‍त ने आज नोएडा में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय से पहली मोबाइल प्रयोगशाला को झंडी दिखाकर रवाना किया)
30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

3. हाल ही में  रिलायंस ने केजी-D6 से उत्पादन की योजना को कब तक टाली है?

उत्तर- सितंबर-अक्टूबर
( हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक में दूसरे दौर की खोजों से उत्पादन शुरू करने की योजना को सितंबर-अक्टूबर तक टाल दिया है। कंपनी का कहना है कि कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते उसे गहरे पानी की परियोजना के क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही हैं)

4. हाल ही में  विश्व एमएसएमई दिवस (MSME) कब मनाया गया है?

उत्तर- 27 जून
( हाल ही में दुनियाभर में 27 जून को विश्व एमएसएमई दिवस मनाया गया, संयुक्त राष्ट्र ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के स्थानीय और वैश्विक स्तर पर सतत विकास के लिए साल 2017 में इस दिवस की स्थापना की थी, इस साल की ग्लोबल थीम 'एमएसएमई: सामाजिक आवश्यकताओं का प्रथम उत्तरदााता' है)

5. हाल ही में सांख्यिकी दिवस मनाया गया कब मनाया गया है?

उत्तर- 29 जून
( हाल ही में देश में आज सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इसका आयोजन प्रोफेसर पी सी महलनोबिस की जयंती के अवसर पर 29 जून को किया जाता है। प्रो. महलनोबिस ने देश में राष्‍ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली स्‍थापित करने में बहुमूल्‍य योगदान किया था)
30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

6. हाल ही में राजस्थान में कितने घरों की महिलाओं को पानी लाने से मुक्ति मिलेगी?

उत्तर - 21 लाख
( हाल ही में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस साल राजस्थान के 21 लाख घरों में नल से जल पहुंचेगा. केंद्र ने राज्य सरकार के लिए जल जीवन मिशन के तहत 2522 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. पिछली और अब आवंटित राशि के अलावा इस योजना के लिए राजस्थान सरकार के पास 7000 करोड़ रुपये हैं)
30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने चाइनीज मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया है?

30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में विश्व एमएसएमई दिवस (MSME) कब मनाया गया है?

उत्तर- 27 जून


In English

30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

30 June 2020 Current Affairs


30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

1. Recently, how long will unlock '2' be applicable?

Answer: 1 to 31 July

2. Recently National Fertilizer Limited has started how many mobile soil testing laboratories for free, soil testing near the farmers' house?

Answer - 5

3. Recently, how long did Reliance postpone production plans from KG-D6?

Answer: September - October

4. Recently World MSME Day (MSME) has been observed?

Answer: 27 June

5. Recently when has Statistics Day been celebrated?

Answer: 29 June

6. Recently how many women of Rajasthan will get freedom from bringing water?

Answer - 21 lakhs

30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

"Today's Question"

Q. Recently, how many Chinese mobile apps have been banned by the Central Government?

30 June 2020 Current Affairs,30 जून 2020 करंट अफेयर्स

Answer to yesterday's Question

Q. Recently World MSME Day (MSME) has been celebrated?

Answer: 27 June

Post a Comment

0 Comments