22-23 June 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, 22-23 June 2020 Current Affairs,bankersadda, gk

22-23 जून 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में कौन दुनिया का सबसे अधिक प्रतिभूतियों वाला 12वां देश बना है?

उत्तर - भारत
( हाल ही में भारत अप्रैल के अंत में 157 अरब 40 करोड़ डॉलर की अमरीकी प्रतिभूतियों के साथ दुनिया का सबसे अधिक प्रतिभूतियों वाला 12वां देश बन गया है)

2. हाल ही में विश्व संगीत दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर– 21 जून
( हाल ही में इसे फेटे डे ला म्यूजिक भी कहा जाता है। वर्ष 1981 में जैक लांग और मॉरिस फ्लीयूरेट ने सालाना आयोजन के रुप में 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाने की शुरुआत की थी)

3. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज कितने करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी का शुद्ध ऋण शून्य हुआ है?

उत्तर-  1.69 लाख करोड़
( हाल ही में देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शुद्ध कर्ज के लिहाज से पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन गई है)

4. हाल ही में मणिपुर में कितने तीव्रता का भूकंप आया था?

उत्तर- 5.1
( हाल ही में मणिपुर में 21 जून को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. मणिपुर विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में शाम 4 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया)

5. हाल ही में  खेल मंत्रालय पूर्व चैंपियनों की सेवाएं प्रशिक्षण में लेने के लिए जिला स्तर पर कितने हजार खेलो इंडिया केन्द्र स्थापित करेगी?

उत्तर- 1000
( हाल ही में सरकार ने पूरे देश में जिला स्‍तर पर एक हजार खेलो इंडिया केन्‍द्र स्‍थापित करने का फैसला किया है। इन केन्‍द्रों को पूर्व चैम्पियन चलायेंगे या उन्‍हें कोच के रूप में रखा जायेगा। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने इस फैसले के बारे में कहा कि सरकार भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने का प्रयास कर रही है)

6. हाल ही में नीति आयोग कब अंतरराष्‍ट्रीय परिवहन मंच के सहयोग से भारत में डी-कार्बनाइजिंग परिवहन परियोजना की शुरूआत करेगा?

उत्तर - 24 जून
( हाल ही में नीति आयोग 24 जून को अंतरराष्‍ट्रीय परिवहन मंच-आई टी एफ के सहयोग से भारत में डी-कार्बनाइजिंग परिवहन परियोजना की शुरूआत करेगा। इसका उद्देश्‍य भारत के लिए कम कार्बन वाली परिवहन प्रणाली का मार्ग प्रशस्‍त करना है)
22-23 जून 2020 करंट अफेयर्स

7. हाल ही में केन्द्र ने पूर्वोत्तर के राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किए है?

उत्तर - 1 अरब 90 करोड़
( हाल ही में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने आकांक्षी जिलों में कोविड की ताजा स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओँ की समीक्षा की। पूर्वोत्तर के आकांक्षी जिलों की स्थिति पर विशेष ध्‍यान दिया गया)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे के किस क्षेत्र में ATMA मशीन स्थापित की गई?

22-23 June 2020 Current Affairs

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में SIDBI के नए निदेशक कौन नियुक्त हुए है?

उत्तर - देवेन्द्र कुमार सिंह

22-23 June 2020 Current Affairs
22-23 June 2020 Current Affairs

In English


22-23 June 2020 Current Affairs

1. Recently who has become the 12th highest securities country in the world?

Answer - India

2. When has World Music Day been celebrated recently?

Answer - 21 June

3. Recently, Reliance Industries raised net worth of the company after raising how many crore rupees?

Answer- 1.69 lakh crore

4. How many earthquakes of recent magnitude occurred in Manipur?

Answer - 5.1

5. Recently how many thousand Khelo India centers will be set up at the district level to take the services of former champions in training?

Answer - 1000

6. Recently, when will NITI Aayog start de-carbonizing transport project in India in collaboration with International Transport Forum?

Answer: 24 June

7. Recently, how many crore rupees have been sanctioned by the Center to increase health facilities in the North Eastern states?

Answer - 1 billion 90 crores

"Today's Question"

Q. Recently in which area of ​​Indian Railways ATMA machine was installed?

22-23 June 2020 Current Affairs

Answer to yesterday's Question

Q. Who has been appointed the new director of SIDBI recently?

Answer: Devendra Kumar Singh

22-23 June 2020 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments