हाल ही में किस देश ने COVID -19 से निपटने के लिए “कोरोना कवच” ऐप का प्रयोग किया हैं - भारत, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर
हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता हैं- 5 अप्रैल
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खदान दिवस कब मनाया जाता हैं - 4 अप्रैल
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने COVID-19 महामारी के लिए समाधान खोजने के लिए कौन सी हैकथॉन लांच की है - हैकिंग द क्राइसिस – इंडिया
हाल ही में किस भारतीय गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने सामाजिक उद्यमिता के लिए प्रतिष्ठित 1.5 मिलियन डॉलर की इनामीराशि वाला स्कोल पुरस्कार जीता - ARMMAN
हाल ही में COVID-19 के कारण लॉकडाउन के बाद फिच रेटिंग्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारत की अनुमानित विकास दर कितनी रहेगी - 2%
हाल ही में कौनसी कंपनी COVID -19 के उपचार में जुटेस्वास्थ्य कर्मियों के आने जाने में सहयोग रहेगी - UBER
हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मो प्रतिवा” सांस्कृतिक प्रतियोगिता को आयोजित किया हैं - ओडिशा
हाल ही में कांगकॉन्ग, लियानलियन और चेन्चेन किस अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन के शुभंकर हैं - एशियाई खेल
हाल ही में ऑपरेशन संजीवनी के तहत भारत ने किस देश को आवश्यक दवाएं और खाद्यान्न की आपूर्ति की है - मालदीव