1 April 2020 Current Affairs
- हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया जाता हैं - 30 मार्च
- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए - जापान
- हाल ही में कब भारत ने COVID-19 के डब्ल्यूएचओ परीक्षणों में हिस्सा लेने की घोषणा की हैं - 28 मार्च
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने लॉक-डाउन के बीच
आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के लिए ई-पास जारी करने के लिए ‘PRAGYAAM’ नामक
मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है - झारखंड
- हाल ही में भारत में डॉक्टरों को किस हॉस्पिटल से जोड़ने के लिए CoNTeC लॉन्च किया गया - AIIMS
- हाल ही में एशियाई विकास बैंक NIIF में कितने मिलियन डालर का निवेश करने जा रहा हैं - 100 मिलियन डॉलर
- हाल ही में कब से RBI 10 बड़े सरकारी बैंको को 4 छोटे बैंको में मर्ज करेगा - 1 अप्रैल
- हाल ही में अमेरिका में 50 वर्षों से प्रकाशित होने वाले किस भारतीय अखबार अपने मुद्रित संस्करण को बंद कर दिया है - भारत
- हाल ही में किस राज्य ने 30 मार्च को अपना राज्यत्व दिवस मनाया - राजस्थान
- हाल ही में किस वैश्विक वित्तीय संस्थान ने नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का निर्णय लिया है - एशियाई विकास बैंक