अगर आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहें हैं,पहले स्‍टैंड पर 2 उतरी और 4 सवारी चढ़ी दूसरे स्‍टैण्‍ड पर 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी अगले स्‍टैण्‍ड पर 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी अब बताओ बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं

 

अगर आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहें हैं,

पहले स्‍टैंड पर 2 उतरी और 4 सवारी चढ़ी

दूसरे स्‍टैण्‍ड पर 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी

अगले स्‍टैण्‍ड पर 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी

अब बताओ बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं


उत्तर: 11 सवारियां

हल: 

आप 10 सवारियों के साथ बस में हो

पहले स्टैंड के बाद : 10 – 2 + 4 = 12

दुसरे स्टैंड के बाद : 12 – 5 + 2 = 9

तीसरे स्टैंड के बाद : 9 – 2 + 3 = 10

 

तो तीसरे स्टैंड के बाद भी आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं। तो बस में 11 सवारियां सफर कर रहे हैं. क्योंकि आप भी तो सफर कर रहे है, बस में.

Post a Comment

0 Comments