7 December 2020 Current Affairs | 7 दिसंबर 2020 करंट अफेयर्स

 7 दिसंबर 2020 करंट अफेयर्स

 1. हाल ही में विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day) कब मनाया जाता है?

A. नवंबर के आखिरी गुरुवार

B. नवंबर के पहले गुरुवार

C. नवंबर के दूसरे गुरुवार

D. नवंबर के तीसरे गुरुवार

Answer: D. नवंबर के तीसरे गुरुवार

(हाल ही में वर्ष 2020 में ये 19 नवंबर को मनाया जा रहा है। साल 2005 में यूनेस्को के जनरल कॉन्फ्रेंस ने नवंबर महीने के हर तीसरे गुरुवार को विश्व दर्शन दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी।)

2.हाल ही में विश्व शौचालय दिवस (world toilet day) कब मनाया जाता है?

A. 19 नवंबर

B. 20 नवंबर

C. 21 नवंबर

D. 22 नवंबर

Answer: A. 19 नवंबर

(हाल ही में वर्ष 2001 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन ने की थी।- इसी दिन संगठन की स्थापना हुई थी।)

3. हाल ही में क्रिकेटर सुदीप त्‍यागी ने नवंबर 2020 में क्रिकेट के किस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है?

A. वन डे

B. टी20

C. टेस्‍ट

D. सभी फॉर्मेट

Answer: D. सभी फॉर्मेट

(हाल ही में सुदीप त्यागी ने 4 वनडे और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। त्यागी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।)

4.हाल ही में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (National Epilepsy Day) कब मनाया जाता है?

A. 20 नवंबर

B. 19 नवंबर

C. 18 नवंबर

D. 17 नवंबर

Answer: D. 17 नवंबर

(हाल ही में हर साल मिर्गी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस के रूप में मनाया जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि 15 से 50 साल के लोगों में मिर्गी का सबसे आम कारण न्यूरोसाइटिस्टेरोसिस है।- यह अक्सर बिना धोई गई भूमिगत सब्जियां खाने के कारण होती है।)

5.हाल ही में कर्नाटक सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने हुबली रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर क्‍या कर दिया है?

A. सिद्धारूद्धा स्‍वामीजी रेलवे स्‍टेशन

B. हरी सांगली रेलवे स्‍टेशन

C. नाना रेलवे स्‍टेशन

D. सहेली रेलवे स्‍टेशन

Answer: A. सिद्धारूद्धा स्‍वामीजी रेलवे स्‍टेशन

(हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से हुबली स्‍टेशन का नाम बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर नाम बदलने को मंजूरी दे दी है।- सिद्धारूद्धा स्‍वामीजी के भक्‍त काफी समय से हुबली स्‍टेशन के नाम बदलने की मांग कर रहे थे।)

Post a Comment

0 Comments