29 दिसंबर 2020 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में PM नरेंद्र मोदी ने आगरा में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन 7 दिसंबर 2020 को किया, इस प्रोजेक्ट की लागत बताएं?
A. 5,379.62 करोड़
B. 6,379.62 करोड़
C. 7,379.62 करोड़
D. 8,379.62 करोड़
Answer: D. 8,379.62 करोड़
2.हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) कब मनाया गया है?
A. 9 दिसंबर
B. 8 दिसंबर
C. 7 दिसंबर
D. 6 दिसंबर
Answer: C. 7 दिसंबर
(हाल ही में भारतीय सेना, वायु सेना और भारतीय नौसेना को इस दिन याद किया गया है।)
3. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) कब मनाया जाता है?
A. 7 दिसंबर
B. 8 दिसंबर
C. 6 दिसंबर
D. 5 दिसंबर
Answer: A. 7 दिसंबर
(हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1996 में इस दिन की घोषणा की थी।)
29 December 2020 Current Affairs | 29 दिसंबर 2020 करंट अफेयर्स
4.हाल ही में साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर निम्न में से कौन बन गए हैं?
A. मिक शूमाकर
B. जेहान दारुवाला
C. डेनियल टिकटुम
D. लुईस हैमिल्टन
Answer: A. जेहान दारुवाला
(हाल ही में भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने 06 दिसंबर 2020 को साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया।- वह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने)
5. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सुविधा कब से 24×7 देने की घोषणा की है?
A. 15 दिसंबर
B. 13 दिसंबर
C. 12 दिसंबर
D. 14 दिसंबर
Answer: D. 14 दिसंबर
(हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने देशभर में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।)
29 December 2020 Current Affairs | 29 दिसंबर 2020 करंट अफेयर्स
0 Comments