27 November 2020 Current Affairs | 27 नवंबर 2020 करंट अफेयर्स

27 November 2020 Current Affairs | 27 नवंबर 2020 करंट अफेयर्स

 

27 नवंबर 2020 करंट अफेयर्स

 

1. हाल ही में जो बाइडेन अमेरिका (US) के कौन से वें राष्‍ट्रपति चुने गए?

A. 45वें

B. 46वें

C. 47वें

D. 48वें

Answer: B. 46वें

(जो बाइडेन 77 साल के हैं और 20 नवंबर को उनका जन्‍मदिन है, तब उनकी उम्र हो जाएगी 78. उन्‍हें अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्‍यादा वोट मिले हैं। सात करोड़ से ज्‍यादा। )

2.हाल ही में कमला हैरिस ने यूएसए का उपराष्‍ट्रपति चुनाव जीता, वह किस देश के मूल (Origin) की हैं?

A. भारत

B. जमैका

C. रूस

D. A और B

Answer: D. A और B (भारतीय और जमैका मूल)

 

(मां श्‍यामला गोपालन भारतीय मूल की हैं और पिता डोनाल्‍ड हैरिस जमैका मूल के.- कमला की मां श्‍यामला गोपालन कैंसर रिसर्चर और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं और पिता इकनॉमिक्‍स के प्रोफेसर हैं।- कमला हैरिस 55 साल की हैं।)

3. हाल ही में किस फिल्‍म डायेक्‍टर को प्रतिष्ठित जेसी डैनियल पुरस्‍कार 2019 से सम्‍मानित किया गया?

A. वीसी अभिलाष

B. हरिहरन

C. टीएन गोपाकुमार

D. आनंद मेनन

Answer: B. हरिहरन

(हाल ही में हरिहरन को यह पुरस्कार मलयालम सिनेमा में उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए मिला है।- 'जेसी डैनियल' अवॉर्ड मलयालम सिनेमा जगत में यह सम्‍मान सबसे बड़ा माना जाता है।- केरल सरकार द्वारा यह अवार्ड दिया गया)

4. हाल ही में अंडमान एंड निकोबार कमान (एएनसी) की तरफ से टेरेसा द्वीप पर 3-5 नवंबर 2020 को तीनों सेनाओं का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास हुआ, इसका नाम बताएं?

A. बुल स्‍ट्राइक

B. त्रिकोणीय अभ्‍यास

C. फोर्स स्‍ट्राइक

D. स्‍ट्राइक-3

Answer: A. बुल स्‍ट्राइक

(हाल ही में हिंद महासागर (Indian ocean) में चीन की बढ़ती आक्रामकता का सामना करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने यह एक्‍सरसाइज की)

5. हाल ही में भारत-इटली द्विपक्षीय शिखर सम्‍मेलन का आयोजन वर्ष 2020 में कब आयोजित हुआ?

A. 4 नवंबर

B. 5 नवंबर

C. 6 नवंबर

D. 7 नवंबर

Answer: C. 6 नवंबर

(हाल ही में शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधान मंत्री प्रो. ग्यूसेप कोंटे शामिल हुए।- इसमें ऊर्जा, मत्स्य पालन, जहाज निर्माण, डिजाइन आदि से संबधित 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।)

Post a Comment

0 Comments