16 November 2020 Current Affairs | 16 नवंबर 2020 करंट अफेयर्स

16 November 2020 Current Affairs | 16 नवंबर 2020 करंट अफेयर्स
 

16 नवंबर 2020 करंट अफेयर्स

1. हाल ही में आईएनएस कवरत्ती का निर्माण किस प्रोजेक्‍ट के तहत हुआ?

A. प्रोजेक्‍ट 18

B. प्रोजेक्‍ट 28

C. प्रोजेक्‍ट 38

D. प्रोजेक्‍ट 48

Answer: B. प्रोजेक्‍ट 28

(विशाखापटनम नेवल डॉकयार्ड में इसे प्रोजेक्ट 28 (कमरोटा क्लास) के तहत कमीशंड किया। इसे कोलकाता की गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने तैयार किया है। इस प्राजेक्‍ट के तहत चार वॉरशिप बनाए गए  INS कमोर्टा, INS कदमट्ट, INS किलतान और INS कवरत्ती। )

2. हाल ही में भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी का नाम बताएं, जिनका निधन 18 अक्‍टूबर 2020 को हो गया?

A. डॉ. विजयालक्ष्‍मी रमनन

B. डॉ. विजया श्री

C. डॉ. सरिता रमनन

D. इनमें से कोई नहीं

Answer: A. डॉ. विजयालक्ष्‍मी रमनन

(डॉ. विजयालक्ष्‍मी रमनन इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर रह चुकी थी। पूरा नाम - विंग कमांडर (रि.) डॉ. विजयलक्ष्मी रमनन। वह अपनी एमबीबीएस करने के बाद 22 अगस्त, 1955 को आर्मी मेडिकल कोर में शामिल हुई थी।)

3. हाल ही में किस राज्‍य ने अक्‍टूबर 2020 में सीबीआई को राज्‍य में मामलों की जांच के लिए दी जाने वाली 'आम सहमति' वापस ले ली?

A. बिहार

B. महाराष्‍ट्र

C. मध्‍य प्रदेश

D. गुजरातAnswer: B. महाराष्‍ट्

(महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि 'राष्ट्रीय मुद्दे के मामले में, सीबीआई के पास जांच करने का अधिकार है। राज्य के मामलों में पहले से ही हमारी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, इसमें हस्तक्षेप के कारण हमें यह निर्णय लेना पड़ा।')

4. हाल ही में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ ('Red light On, Gaadi Off' ) अभियान किस केंद्र शासित प्रदेश में शुरू किया गया है?

A. दिल्‍ली

B. जम्‍मू एंड कश्‍मीर

C. चंडीगढ़

D. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह

Answer: A. दिल्‍ली

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ही इस अभियान को 21 अक्‍टूबर से शुरू किया है।- सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है, कि वह सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल रेड होते ही अपने-अपने वाहन को ऑफ कर दें।

5. हाल ही में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) कब मनाया गया है?

A. 23 अक्‍टूबर

B. 22 अक्‍टूबर

C. 21 अक्‍टूबर

D. 20 अक्‍टूबर

Answer: C. 21 अक्‍टूबर

(पुलिस स्मृति दिवस भारत में हमारे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार जताने का दिन है। वर्ष 1959 में तिब्‍बत की निगरानी भारतीय पुलिस के हवाले थी।- उसमें से पुलिसकर्मियों की टुकड़ी लापता हो गई थी। उसकी तलाश में 20 पुलिसवालों की टुकड़ी निकली तो चीन ने उस पर गोलियां चला दी थीं। उस हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।- उनकी याद में ही ये दिन मनाया जाता है।)


Post a Comment

0 Comments