29 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में से एक "डले खुर्सीनी" को किस राज्य का GI Tag मिला?
A. जम्मू एंड कश्मीर
B. सिक्किम
C. बिहार
D. उत्तर प्रदेश
Answer: B. सिक्किम
इसे सिक्किम में रेड चेरी चिली भी कहते हैं, जिसे स्थानीय रूप से "Dalle Khursani" (डले खुर्सीनी) के नाम से जाना जाता है। इसे दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों (World Hottest Chillies) में से एक माना जाता है।
2.हाल ही में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) ने किस भारतीय कारोबारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया है?
A. मुकेश अंबानी
B. रतन टाटा
C. गौतम अडानी
D. लक्ष्मी मित्तल
Answer: B. रतन टाटा
IACC ने यह अवार्ड 3 अक्टूबर को वर्चुअल समारोह में दिया। इस पुरस्कार की घोषणा IACC के वर्चुअल कार्यक्रम "COVID Crusader Award-2020" के दौरान की गई।
3. हाल ही में भारत में वन्यजीव सप्ताह (Wildlife week) कब से कब तक मनाया गया है?
A. 2 से 8 अक्टूबर
B. 3 से 9 अक्टूबर
C. 4 से 10 अक्टूबर
D. 5 से 11 अक्टूबर
Answer: A. 2 से 8 अक्टूबर
- भारत में हर साल वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है।- वर्ष 2020 की थीम- Exploring Human-Animal Relationships है।
4. हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security-BCAS) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A. एम ए गणपति
B. अशोक लवासा
C. रजनीश तिवारी
D. राकेश अस्थाना
Answer: A. एम ए गणपति
एम ए गणपति उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राकेश अस्थाना को अगस्त में सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद से BCAS प्रमुख का पद खाली पड़ा था।
5. हाल ही में "युद्ध प्रदुषण के विरुद्ध' अभियान का किस राज्य / UT सरकार ने शुरू किया गया है?
A. दिल्ली
B. उत्तर प्रदेश
C. पंजाब
D. हरियाणा
Answer: A. दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण से लड़ने के लिए ये अभियान शुरू किया है। 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की।
In English
29 October 2020 Current Affairs
A. Jammu and Kashmir
B. Sikkim
C. Bihar
D. Uttar Pradesh
Answer: B. Sikkim
It is also called Red Cherry Chili in Sikkim, locally known as "Dalle Khursani" (Dale Khursini). It is considered to be one of the world's Hottest Chillies.
A. Mukesh Ambani
B. Ratan Tata
C. Gautam Adani
D. Lakshmi Mittal
Answer: B. Ratan Tata
The IACC presented the award in a virtual ceremony on 3 October. The award was announced during the IACC virtual program "COVID Crusader Award-2020".
A. 2 to 8 October
B. 3 to 9 October
C. 4 to 10 October
D. 5 to 11 October
Answer: A. 2 to 8 October
Wildlife Week is celebrated every year in India with the aim of protecting and preserving flora and fauna. - The theme of the year 2020 is - Exploring Human-Animal Relationships.
D. Rakesh Asthana
Answer: A. MA Ganapathy
MA Ganapathy is a 1986 batch IPS officer of Uttarakhand cadre. The post of BCAS chief was lying vacant after Rakesh Asthana was appointed Director General of Border Security Force in August.
5. Recently which state / UT government has started the campaign "Against war pollution"?
A. Delhi
B. Uttar Pradesh
C. Punjab
D. Haryana
Answer: A. Delhi
The Delhi Government has started this campaign to fight the pollution in winter during the Corona period. This was announced by Chief Minister Arvind Kejriwal in an online press conference on 5 October.
0 Comments