UIDAI अक्सर आधारकार्डधारकों के मन में सवाल होता है कि क्या किसी को आधार नंबर पता हो तो क्या वह शख्स कही बैंक खाते में सेंध लगा सकता है या नहीं | तो आइये जानें क्या कहता है UIDAI
Aadhaar, UIDAI आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है। इसमें कार्डधारक की बॉयोमेट्रिक, नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, दस उंगलियों की छाप, दोनों आखों की पुतलियों का स्कैन, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी होती है। इस कार्ड को संभालकर रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें एक शख्स की काफी सारी जानकारियां शामिल हैं।
अक्सर आधारकार्डधारकों के मन में सवाल होता है कि क्या किसी को आधार नंबर पता हो तो क्या वह शख्स बैंक खाते में सेंध लगा सकता है या नहीं?
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) UIDAI के मुताबिक ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता।
जिस तरह मात्र आपके एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी रखने से, कोई भी एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकता, ठीक इसी तरह आधार नंबर की जानकारी रखने से कोई भी आपके बैंक खाते को न तो हैक कर सकता है और न ही उसमें सेंध लगा सकता है। बर्शते आप बैंक द्वारा जारी होने वाले एटीएम पिन या ओटीपी तको किसी के साथ शेयर नहीं करते
हालांकि बैंकिंग फ्रॉड करने वाले बहुत शातिर होते हैं। वे लोग अक्सर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ये लोग कस्टमर्स से आधार नंबर पूछकर और ओटीपी की जानकारी लेकर साइबर बैकिंग लूट को अंजाम देते हैं। ऐसे में कभी भी अपनी बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया UIDAI की तरफ से भी कॉल करके कभी कार्डधारकों के खाते की जानकारी नहीं मांगी जाती।
आधार कार्ड के जरिए बैंक खात हैक नहीं किया जा सकता लेकिन कार्डधारकों को फिर भी अपने आधार कार्ड को गोपनीयता के साथ संभालकर रखना चाहिए क्योंकि इसमें आपकी कई निजी जानकारियां होती हैं जिनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
0 Comments