प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त आने वाली है ऐसे जाने की कब आयेगी आप की क़िस्त
भारत में करीब 10 करोड़ किसानों को फिर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम या पीएम किसान (PM Kisan) योजना का पैसा मिलने वाला है। सरकार इस स्कीम के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये तीन किस्त में देती है। इस प्रकार हर किस्त में किसानों को 2000 रुपये दिया जाता है। किसानों को पैसे मिलने में गड़बड़ी न हो, इसके लिए केन्द्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में डालती है। यह पैसा फिर से आने वाला है। लेकिन अगर आपके विवरण में दिक्कत है तो यह पैसाा आपको नहीं मिल पाएगा। केन्द्र सरकार ने यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी। अब तक किसानों को 5 किस्त मिल चुकी है और छठी किस्त का पैसा आने वाला है।
PM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त आने वाली है ऐसे जाने की कब आयेगी आप की क़िस्त
कब आयेगी छठी किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम या पीएम किसान (PM Kisan) योजना का पैसा किसानों को हर 4 महीने में दिया जाता है। इस योजना की अगली किस्त 1 अगस्त 2020 को मिलना तय है। किसानों के खाते में 1 अगस्त से यह पैसा आना शुरू हो जाएगा।
जानें अपना नाम पीएम किसान स्कीम में
PM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त आने वाली है ऐसे जाने की कब आयेगी आप की क़िस्त
अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम या पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत आवेदन किया है तो लिस्ट में अपना नाम चेक कर जान सकते हैं कि आपको इस साल की दूसरी किस्त मिलेगी या नहीं? यही नहीं आप अपने आधार नंबर, अकाउंट नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
ऐसे ऑनलाइन चेक करें अपना नाम
सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
PM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त आने वाली है ऐसे जाने की कब आयेगी आप की क़िस्त
फिर इस तरह चेक करें अपना डिटेल
- होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां 'फार्मर कार्नर' पर जाएं
- यहां 'लाभार्थी सूची' के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
- इतना भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
PM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त आने वाली है ऐसे जाने की कब आयेगी आप की क़िस्त
पीएम किसान योजना की शुरुवात
24 फरवरी 2019 को अनौपचारिक तौर पर पीएम किसान योजना की शुरुआत हुई थी। उस वक्त इस योजना का लाभ लेने की पात्रता की शर्तों में लिखा था कि जिसके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक है, उसी को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार ने बाद में इससे जोत की सीमा खत्म कर दी है। इसके बाद पीएम किसान का लाभ 12 करोड़ से बढ़कर 14.5 करोड़ किसानों को मिलना तय हुआ है।
0 Comments