21-26 July 2020 Current Affairs

21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में किस साल के अंत तक हर घर को मिलेगा जल?

उत्तर-  2024
( हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की शुरुआत लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त 2019 को की थी। मिशन का लक्ष्य रखा गया था साल 2024 तक देश के सभी ग्रामीण परिवार तक नल के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचना)

2. हाल ही में नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम कब से शुरू हुआ है?

उत्तर- 23 जुलाई
( हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पूरे देश में वन उपज की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम की आज शुरूआत की। नेशनल ट्रांजिट पास प्रणाली से लकड़ी, बांस और अन्य वन उपज की आवाजाही में आसानी होगी)
21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

3. हाल ही में  संयुक्त अरब अमीरात ने जापान से कौन सा पहला मिशन लॉन्च किया है ?

उत्तर- मंगल मिशन
( हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का मंगल ग्रह के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन सोमवार को जापान के तानेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। अरब स्पेस मिशन ने सोमवार को मंगल ग्रह के लिए अपने मार्स मिशन होप को लॉन्च कर दिया है)
21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

4. हाल ही में  भारत का पहला ‘डायलिसिस ऑन व्हील्स' प्रोग्राम कब से लॉन्च हुआ है?

उत्तर- 18 जुलाई
( हाल ही में कोविड 19 संकट के चलते, रोगी और नेफ्रोलॉजिस्ट्स ने तेजी से होम हीमोडायलिसिस को अपनाना आरंभ कर दिया है।भारत का पहला ‘‘डायलिसिस ऑन व्हील्स प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें रोगी का डायलिसिस एम्बुलेंस में हो सकता है, और यह एम्बुलेंस उसके घर आ सकती है)
21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

5. हाल ही में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?

उत्तर- 85 वर्ष
हाल ही में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। वे कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में लखनऊ के एक अस्पताल में अंतिम साँसें लीं
21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

6. हाल ही में बीसीसीआई पर कितने रुपये का जुर्माना लगा है?

उत्तर-  4800 करोड़
( हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआती आठ टीमों में से एक डेक्कन चार्जर्स को हटाना बीसीसीआई को बहुत भारी पड़ गया है। इस केस में कोर्ट ने एक आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था जिसने बीसीसीआई के खिलाफ अपना फैसला दिया है। आर्बिट्रेटर ने बीसीसीआई पर 4800 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है)
21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

7. हाल ही में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती कब मनाई गयी है?

उत्तर - 23 जुलाई
( हाल ही में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की आज जयंती है। पूरा देश अपने महान सपूत के संघर्ष और बलिदान को याद कर रहा है)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया है?

21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में विश्‍व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर - 15 जुलाई


In English


21-26 July 2020 Current Affairs


1. Recently by the end of which year will every house get water?

Answer - 2024

2. Since when has the National Transit Pass system started recently?

Answer: 23 July

3. Recently which UAE has launched the first mission from Japan?

Answer: Mars mission

4. Recently India's first 'Dialysis on Wheels' program has been launched since?

Answer: 18 July

5. Recently the Governor of Madhya Pradesh Lalji Tandon passed away, how old was he?

Answer: 85 years

6. Recently, BCCI has been fined for how many rupees?

Answer - 4800 crores

7. Recently, when is the birth anniversary of great revolutionaries Chandrashekhar Azad and Bal Gangadhar Tilak celebrated?

Answer: 23 July

21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

"Today's Question"

Q. Recently National Broadcasting Day has been celebrated?

21-26 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,21-26 July 2020 Current Affairs

Answer to yesterday's Question

Q. Recently World Youth Skills Day has been celebrated?

Answer: 15 July


Post a Comment

0 Comments