1. हाल ही में भारत की कौन सी गणना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल की गयी है?
उत्तर - 2018 बाघ गणना
( हाल ही में भारत में बाघों की गणना ने विश्व के सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण होने का बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड. 26 हजार 760 अलग-अलग लोकेशन पर कैद की गई 35 मिलियन तस्वीरें, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा- वन्यजीव सर्वेक्षण के लिए यह एक महान क्षण और आत्मनिर्भर भारत का उत्कृष्ट उदाहरण)
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
2. हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत के अगले राजदूत कौन होंगे?
उत्तर - डॉक्टर विधू पी. नायर
( हाल ही में डॉक्टर विधू पी. नायर को तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा के 2002 बैच के अधिकारी डॉक्टर नायर इस समय विदेश मंत्रालय में निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं। जल्द ही उनके नए कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है)
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
3. हाल ही में केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर पर किसका अधिकार होगा?
उत्तर - त्रावणकोर शाही परिवार
(हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पद्मनाभस्वामी मन्दिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दी। तिरुअनंतपुरम के जिला जज की अध्यक्षता वाली कमिटी फिलहाल मंदिर की व्यवस्था देखेगी)
4. हाल ही में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी जैक चार्लटन का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर - 85 वर्ष
( हाल ही में इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1966 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे जैक चार्लटन का निधन हो गया। 85 साल के चार्लटन के निधन की खबर आज उनके पूर्व क्लब लीड्स यूनाइटेड ने दी)
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
5. हाल ही में एनसीसी ने कौन सा ऑनलाइन शिविर चलाया है?
उत्तर - एक भारत श्रेष्ठ भारत
( हाल ही में एनसीसी द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय एकीकरण शिविरों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के ऑनलाइन शिविरों के तहत नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं की बेहतर समझ के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जोड़ी शामिल हैं)
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
6. हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 11 जुलाई
( हाल ही में 11 जुलाई को पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य जनसंख्या को नियंत्रित करना और बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए संदेश देना है)
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
7. हाल ही में देशभर में स्कूली बच्चों के लिए नीति आयोग ने कौन सा ऐप लांच किया है?
उत्तर- ए.टी.एल. ऐप
( हाल ही में नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत देशभर में स्कूली बच्चों के लिए आज ए टी एल ऐप विकास मॉडल लांच किया। ए टी एल ऐप एक नि:शुल्क ऑन लाइन पाठ्यक्रम है। इसके माध्यम से युवा विभिन्न भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऐप बना सकते हैं और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं)
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में गूगल ने देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए भारत में कितने रुपये के निवेश की घोषणा की है?
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में एशिया कप की अब कौन सा देश मेजबानी करेगा?
उत्तर -श्रीलंका
In English
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
11-14 July 2020 Current Affairs
1. Recently which count of India has been included in the Guinness Book of World Records?
Answer - 2018 tiger census
2. Recently who will be the next Ambassador of India to Turkmenistan?
Answer - Doctor Vidhu P. Nair
3. Recently who has the right over the Padmanabhaswamy temple in Kerala?
Answer: Travancore Royal Family
4. Recently, former England football team player Jack Charlton passed away, how old was he?
Answer: 85 years
5. Which online camp has NCC run recently?
Answer - One of the best India
6. Recently World Population Day has been celebrated?
Answer: 11 July
7. Recently which app has been launched by NITI Aayog for school children across the country?
Answer: ATL App
"Today's Question"
Q. Recently Google has announced how much investment in India to promote the digital economy of the country?
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current AffairsAnswer to yesterday's Question
Q. Which country will now host the Asia Cup recently?
Answer: Sri Lanka
11-14 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,11-14 July 2020 Current Affairs
0 Comments