1. हाल ही में भारतीय नौसेना का कौन सा ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है?
उत्तर- ऑपरेशन समुद्र सेतु
( हाल ही में भारतीय नौसेना का 'ऑपरेशन समुद्र सेतु' सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न, कोविड-19 महामारी के दौरान इस अभियान के तहत करीब 4 हजार भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
2. हाल ही में सांई ने ओलंपिक-बाउंड शूटरों के लिए कौन सी शूटिंग रेंज खोली है?
उत्तर- डॉ करणी सिंह
( हाल ही में अनलॉक 2.0 के परिणामस्वरूप और टोक्यो ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण SAI निशानेबाजों के लिए बुधवार से डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज खोल रहा है। पहले चरण में, यह सुविधा केवल उन एथलीटों के लिए खोली जाएगी, जिनके पास ओलंपिक में जगह बनाने की संभावना है और भारतीय शूटिंग की कोर टीम का हिस्सा हैं)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
3. हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस की समय सीमा कब तक बढ़ाई गई है?
उत्तर - सितंबर
( हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा तीन मुफ्त गैस सिलेंडर लेने की समय सीमा बढ़ा दी है। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लाभार्थी इस साल सितंबर तक मुफ्त सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
4. हाल ही में अभिनेता जगदीप का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर - 81 वर्ष
( हाल ही में मशहूर बॉलीवुड फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता जगदीप 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने मुंबई के अंधेरी स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
5. हाल ही में केन्द्र सरकार ने कितने करोड रूपए के कृषि ढांचागत कोष की स्थापना को स्वीकृति दी है?
उत्तर- 1 लाख करोड
( हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एक नए पैन इंडिया सेंट्रल सेक्टर स्कीम- एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड को मंजूरी दी। इस योजना के तहत फसल के बाद प्रबंधन के लिए व्यवहारिक परियोजनाओं में निवेश के लिए एक मध्यम और दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण की सुविधा दी जाएगी)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
6. हाल ही में प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश-रीवा में कितने मेगावाट वाली सौर ऊर्जा परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे?
उत्तर- 750
( हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
7. हाल ही में उत्तर प्रदेश में कितने दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है?
उत्तर – 3 दिन
( हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है)
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में एशिया कप की अब कौन सा देश मेजबानी करेगा?
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में कोरोना वायरस के लिए तैयार भारतीय वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए पंजीकरण कब से शुरू हुआ है?
उत्तर -7 जुलाई
In English
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
10 July 2020 Current Affairs
1. Recently which operation of Indian Navy has been successfully carried out?
Answer - Operation Samudra Setu
2. Recently, Sai has opened which shooting range for Olympic-bound shooters?
Answer - Dr. Karani Singh
3. How long has the deadline for free LPG been extended under the Pradhan Mantri Ujjwala scheme recently?
Answer: September
4. Recently actor Jagdeep passed away, how old was he?
Answer: 81 years
5. Recently how many crores of rupees has been approved by the Central Government for the establishment of Agricultural Infrastructure Fund?
Answer - 1 lakh crore
6. Recently how many MW solar power project in Madhya Pradesh-Rewa will be dedicated to the nation?
Answer - 750
7. How long has the entire lockdown been in Uttar Pradesh recently?
Answer - 3 days
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
"Today's Question"
Q. Which country will now host the Asia Cup recently?
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्सAnswer to yesterday's Question
Q. Recently when registration for human trials of Indian vaccine prepared for corona virus has started?
Answer - 7 July
10 July 2020 Current Affairs,10 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
0 Comments