08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक का पदभार किसने संभाला है?
उत्तर- डॉक्टर बिष्णु प्रसाद नंदा
( हाल ही में डॉक्टर बिष्णु प्रसाद नंदा ने रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने रेलवे बोर्ड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह पद संभाला है। इससे पहले डॉ० नंदा दक्षिण रेलवे में प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक के पद पर कार्यरत थे)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
2. हाल ही में दादा-दादी और नाना-नानी अभियान कहा चलाया जा रहा है?
उत्तर- झारखंड
( हाल ही में झारखंड में रांची जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक हेल्पलाइन के जरिए सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनलॉक-एक शुरू होने से पहले लोगों से अपील की थी कि वे अपने बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर प्रकार से प्रयास करें। हमारी संवाददाता ने बताया है कि रांची प्रशासन का यह अभियान, इस दिशा में एक बडा कदम है)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
3. हाल ही में सी०बी०एस०ई० (CBSE) ने 9वीं से 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम कितने प्रतिशत कम किया है?
उत्तर - 30 प्रतिशत
( हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
4. हाल ही में गंगा के पुनरोद्धार के लिए विश्व बैंक कितने रुपए डॉलर उपलब्ध कराएगा?
उत्तर- 40 करोड़
( हाल ही सरकार ने कहा है कि गंगा के पुनरोद्धार के लिए विश्व बैंक 40 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि विश्व बैंक को सरकार ने इस संबध में एक ऋण समझौते पर आज हस्ताक्षर किए)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
5. हाल ही में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कब मनाई गयी है?
उत्तर- 6 जुलाई
( हाल ही में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गयी है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
6. हाल ही में सरकार और वर्ल्ड बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग आपात प्रतिक्रिया योजना के लिए कितने डॉलर के करार पर हस्ताक्षर किए है?
उत्तर- 75 करोड़
( हाल ही में सरकार और वर्ल्ड बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग आपात प्रतिक्रिया योजना के लिए 75 करोड़ डॉलर के करार पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य कोविड-19 संकट से प्रभावित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों-एमएसएमई के हाथ में वित्त का प्रवाह बढ़ाने में समर्थन देना है)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
7. हाल ही में जीईएम पोर्टल पर देरी से भुगतान करने वाले खरीदार को अब क्या चुकाना होगा?
उत्तर - ब्याज
( हाल ही में सरकारी ई-मार्केट पोर्टल (जीईएम) पर देरी से भुगतान करने वाले खरीदार को अब एक प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। खरीदारों को जीईएम पर रसीद और स्वीकृति प्रमाणपत्र (सीआरएसी) निकलने के 10 दिनों के भीतर भुगतान करना होता है। ये शर्तें इस साल एक अक्टूबर से होने वाली सभी खरीद के लिए लागू होंगी)
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में कोरोना वायरस के लिए तैयार भारतीय वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए पंजीकरण कब से शुरू हुआ है?
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी ने कौन सा सोशल मीडिया एप लॉन्च किया है?
उत्तर - Elyments
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
In English
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
08 July 2020 Current Affairs
1. Recently who has taken over the charge of Director General, Department of Railway Health Services?
Answer - Doctor Bishnu Prasad Nanda
2. Recently the grandparents and grandparents' campaign is being run?
Answer: Jharkhand
3. Recently, CBSE has reduced the syllabus from 9th to 12th by what percentage?
Answer: 30 percent
4. Recently World Bank will provide how many rupees dollars for the revival of Ganga?
Answer - 40 crores
5. Recently, when has the birth anniversary of Dr. Shyama Prasad Mukherjee been celebrated?
Answer: 6 July
6. Recently Government and World Bank signed how many dollars agreement for Micro, Small and Medium Enterprises Emergency Response Scheme?
Answer - 75 crores
7. Recently What will the buyer who paid late on the GEM portal now have to pay?
Answer: Interest
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
"Today's Question"
Q. Recently when has registration started for human trials of Indian vaccine prepared for corona virus?
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current AffairsAnswer to yesterday's Question
Q. Recently which social media app has been launched by Vice President Venkaiah Naidu Ji?
Answer - Elyments
08 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स,08 July 2020 Current Affairs
0 Comments