07 July 2020 Current Affairs
1. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कौन सा एक अभियान चलाया है?
उत्तर- इंतजार आपका
( हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने अपने यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए "इंतजार आपका" के नाम से सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने राज्य के सभी पर्यटन स्थलों की आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं)
2. हाल ही में सरकार ने प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया है?
उत्तर - गरीब कल्याण रोजगार
( हाल ही में सरकार ने कोविड महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किया है। यह अभियान बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एक सौ सोलह जिलों में एक सौ पच्चीस दिनों के लिए चलाया गया है)
3. हाल ही में कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन कब से लॉन्च हो सकती है?
उत्तर -15 अगस्त
( हाल ही में कोवैक्सीन की प्रीक्लीनिकल स्टडी सफलतापूर्वक पूरी, अब ह्यूमन ट्रायल के फेज 1 और 2 की होगी शुरुआत। फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से इस वैक्सीन की लॉन्चिंग संभव है)
4. हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने सर्वोत्तम भारतीय ऐप की पहचान करने के लिए कौन सी प्रतिस्पर्धा की घोषणा की है?
उत्तर- आत्मनिर्भर भारत नवाचार
( हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वोत्तम भारतीय ऐप की पहचान करने के लिए आत्मनिर्भर भारत नवाचार प्रतिस्पर्धा की घोषणा की। यह ऐप पहले से इस्तेमाल में होना चाहिए और इसमें विश्व स्तर का ऐप बनने की क्षमता होनी चाहिए)
5. हाल ही में राष्ट्रमंडल-20 लघुकथा का सम्मान किसको मिला है?
उत्तर- कृतिका पांडे
( हाल ही में भारत में झारखंड की कृतिका पांडे को राष्ट्रमंडल-2020 (कॉमनवेल्थ) का लघुकथा सम्मान दिया गया है। 29 वर्षीय कृतिका को यह सम्मान ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स’ कहानी के लिए मिला है। कृतिका को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस सम्मान से नवाजा गया)
6. हाल ही में बिहार सरकार ने कौन सा एप लॉन्च किया है?
उत्तर- Indravajra
( हाल ही में Indravajra एप लोगों को बिजली गिरने से 40-45 पहले अलर्ट कर देगा। खास बात यह है कि अलर्ट के तौर पर आपके स्मार्टफोन की रिंगटोन बजेगी)
7. हाल ही में चीन के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर- लिन डैन
( हाल ही में चीन की ओर से दो बार ओलंपिक चैंपियन बन चुके लिन डैन ने शनिवार को बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की, लिन डैन अपने करियर में पांच बार विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। शनिवार को 36 साल की उम्र में बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा की। डैन सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हैं)
0 Comments