04 July 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk


04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

03-04 जुलाई 2020

1. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ का शुभारंभ किया है?

उत्तर- हरदीप सिंह पुरी
( हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ की शुरुआत की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने स्वछता सर्वेक्षण 2021 का टूलकिट भी लॉन्च किया)
04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

2. हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों के कोचों का कार्याकाल कितने साल होगा?

उत्तर - 4
( हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब चार साल की होगी। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि उभरते हुए खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है)

3. हाल ही में  मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया वह कितने वर्ष की थी?

उत्तर- 71 वर्ष
( हाल ही में सिनेमा जगत की जानी मानी नृत्‍य निर्देशक सरोज खान का आज तड़के दिल का दौरा पडने से देहांत हो गया। वे 71 वर्ष की थीं)
04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

4. हाल ही में  ऐतिहासिक रूप से संरक्षित इमारतों को पर्यटकों के लिए कब से खोलने की इजाज़त मिली है?

उत्तर- 6 जुलाई
( हाल ही में सरकार ने ऐतिहासिक रूप से संरक्षित इमारतों को पर्यटकों के लिए खोलने की इजाज़त दे दी है। 6 जुलाई से सिर्फ उन्हीं इमारतों को खोला जाएगा जो नॉन-कंटेनमेंट जॉन में हैं)

5. हाल ही में भारत और बांग्लादेश ने किस व्यवसाय के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर – एलपीजी (LPG)
( हाल ही में बांग्लादेश में एलपीजी व्यवसाय के लिए भारत और बांग्लादेश ने आज पचास-पचास प्रतिशत भागीदारी से संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय उच्चायोग द्वारा बांग्लादेश में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली-आईओसी मिडिल ईस्‍ट-एफ जैड ई दुबई तथा बांग्लादेश की बेमेस्को एलपीजी तथा यू ए ई रास-अल-खैमाह की आरआर होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी के बीच समझौता हुआ)

6. हाल ही में भारतीय स्‍टाम्‍प अधिनियम 1899 का संशोधन कब से लागू होगा?

उत्तर - 1 जुलाई
( हाल ही में वित्‍त अधिनियम 2019 और इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों से भारतीय स्‍टाम्‍प अधिनियम 1899 में किए गए संशोधन 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। केन्‍द्र सरकार ने कारोबारी सुविधा और प्रतिभूतियों की स्‍टाम्‍प ड्यूटी में एकरूपता लाने के लिए कानूनी और संस्‍थागत प्रणाली बनाई है। इससे राज्‍य प्रतिभूति बाजार में आसानी से किसी एक एजेंसी के जरिए स्‍टाम्‍प ड्यूटी का संग्रह कर सकेंगे)
04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

7. हाल ही में बैंकों ने आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के अंतर्गत कितने रुपये से अधिक के ऋण मंजूर किए है?

उत्तर-  11 खरब रुपये
( हाल ही में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत एक लाख दस हजार करोड़ रुपये से अधिक के ऋण अब तक मंजूर किए हैं)
04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में उद्यम पंजीकरण पोर्टल कब से शुरू हुआ है?

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 1 जुलाई

04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स
04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

In English


04 July 2020 Current Affairs

03-04 July 2020

1. Recently which Union Minister has launched 'Swachh Survekshan 2021'?

Answer: Hardeep Singh Puri

2. How many years will the coaches of Indian players have been working recently?

Answer - 4

3. Recently famous choreographer Saroj Khan passed away how old was she?

Answer: 71 years

4. Recently, when have historically protected buildings been allowed to open for tourists?

Answer: 6 July

5. Recently India and Bangladesh have signed an agreement for which business?

Answer - LPG

6. When will the recent amendment of the Indian Stamp Act 1899 come into force?

Answer - 1 July

7. Recently banks sanctioned loans of more than how many rupees under the emergency loan guarantee scheme?

Answer - 11 trillion rupees

04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

"Today's Question"

Q. Recently when has the enterprise registration portal started?

Answer to yesterday's Question

Q. Recently National Doctor's Day has been celebrated?

Answer: 1 July

04 July 2020 Current Affairs,04 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स

Post a Comment

0 Comments