9-10 June 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk


9-10 जून 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में 2014 से डीबीटी योजना में अबतक कितने रूपये भेजे गए है?

उत्तर- 11 लाख करोड़
( हाल ही में केंद्र सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए साल 2014 से अबतक 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे आम लोगों के बैंक खातों में भेजी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाए गये लॉकडाउन में भी यह योजना गरीबों के लिए मददगार बनी। पिछले वित्तीय वर्ष में 3.81 लाख करोड़ रुपये गरीबों और जरूरतमंदों तक डीबीटी के माध्यम से पहुंचाये गए हैं, जिसके लिए 438 करोड़ बार ट्रांजेक्शन हुए)

2. हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों के पंजीकरण विवरण उपलब्‍ध कराने के लिए किस रंग की पट्टी को अनिवार्य कर दिया है?

उत्तर-  हरे रंग
( हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बी०एस०-6 श्रेणी के सभी वाहन पर हरे रंग की एक पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है। एक सेंटीमीटर चौडी पट्टी को वाहन पर लगे मौजूदा स्टिकर के ऊपर चिपकाना होगा और इस पर वाहन का रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज रहेगा। पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए हल्‍के नीले रंग का और डीजल वाहनों के लिए नारंगी रंग का स्टिकर बनाया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि अब इस तरह के वाहनों पर एक सेंटीमीटर चौडी हरी पट्टी लगाई जाएगी। बी०एस०-6 श्रेणी के चार पहिया वाहनों में इतनी ही चौडाई की हरी पट्टी आगे के शीशे पर लगाई जाएगी)

3. हाल ही में डिफेंस इंस्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस्‍ड टेक्‍नोलाजी (डायट) ने कौन सा स्‍प्रे बनाया है?

उत्तर - अनन्‍या
( हाल ही में पुणे स्थित डिफेंस इंस्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस्‍ड टेक्‍नोलाजी--डायट ने कोविड-19 से निबटने के लिए अनन्‍या नाम का नैनो टेक्‍नोलाजी आधारित संक्रमण रोधी स्‍प्रे का विकास किया है जिसके छिड़काव से हर तरह की सतह को संक्रमण मुक्‍त किया जा सकता है। इसका उपयोग स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और आम आदमी आसानी से कर सकते है। इसका बड़े पैमाने पर भी उपयोग किया जा सकता है)

4. हाल ही MG Motor इंडिया ने किसके के साथ किया समझौता किया है?

उत्तर -  टाटा पावर
( हाल ही में समझौते के तहत टाटा पावर चुनिंदा एमजी डीलरशिप पर 50 KW डीसी के सुपरफास्ट चार्जर लगाएगी और एमजी डीलरशिप को एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग सॉल्युशन पेश करेगा)

5. हाल ही में केन्द्र सरकार वाहनों के दस्तावेज की अवधि कब तक बढ़ा दी है?

उत्तर-  30 सितंबर
( हाल ही में सरकार ने वाहनों के दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी तरह के कागजात की वैलिडिटी सितंबर तक बढ़ा दी है। मंगलवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है यानी जो दस्तावेजों की समय सीमा खत्म हो रही है। उसे खत्म नहीं माना जाएगा, पुराना दस्तावेज ही सितंबर 2020 तक मान्य होगा)

6. हाल ही में चीनी कंपनी एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी ने कितने किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाई है?

उत्तर -  20 लाख किमी
( हाल ही में इलेक्ट्रिक कार की बैैटरी बनाने वाली कंपनी एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी का दावा है कि उसने एक ऐसी बैटरी बनाई है जिसकी उम्र 16 साल और 20 लाख किलोमीटर है। एम्पेरेक्स टेस्ला और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाती है)

7. हाल ही में कौन सा पुरस्कार रद्द हुआ है?

उत्तर- एशियाई शांति पुरस्कार
( हाल ही में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते फिलीपींस का शांति पुरस्कार इस बार रद्द कर दिया गया है। यह तीसरी बार है जब एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले इस वार्षिक सम्मान को पिछले छह दशकों में रद्द किया गया हो)


"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) कब मनाया गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप कब तक टाल दी गयी है?

उत्तर- 2022


In English

9-10 June 2020 Current Affairs


1. Recently how many rupees have been sent in DBT scheme since 2014?

Answer - 11 lakh crores

2. Recently the Central Government has made which color bar mandatory for providing registration details of BS-6 vehicles?

Answer: Green

3. Recently which spray has the Defense Institute of Advanced Technology (DIET) created?

Answer: Ananya

4. Recently MG Motor India has signed an agreement with whom?

Answer - Tata Power

5. Recently, how long has the Central Government extended the period of documentation of vehicles?

Answer: 30 September

6. Recently Chinese company Ampex technology has built how many km electric car battery?

Answer - 20 lakh km

7. Which award has been canceled recently?

Answer: Asian Peace Prize

"Today's Question"

Q. Recently World Oceans Day has been celebrated?


Answer to yesterday's question

Q. How long has the recent World Archery Field Championship been deferred?

Answer - 2022

Post a Comment

0 Comments