5-6 जून 2020 करंट अफेयर्स
1. हाल ही में सरकार ने कितने विदेशी नागरिकों के भारत यात्रा करने पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर - 960
( हाल ही में सरकार ने आज 960 विदेशी नागरिकों के भारत यात्रा करने पर दस साल के लिए प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें काली सूची में डाल दिया है। काली सूची में डाले गये ये विदेशी नागरिक तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल थे। विभिन्न राज्य सरकारों से देश में कई मस्जिदों और धार्मिक संस्थाओं में अवैध रूप से ठहरे विदेशी नागरिकों के बारे में ब्यौरा मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की)
2. हाल ही में जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक बासु चटर्जी काका निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर - 93 वर्ष
( हाल ही में जाने - माने फिल्म निर्माता और निदेशक बासु चैटर्जी का निधन हो गया है। वे 93 वर्ष के थे।बासु चैटर्जी मानवीय संवेदना को स्वर देने वाली सहज फिल्मों के लिए जाने जाते थे। छोटी सी बात, रजनीगंधा, चितचोर, पिया का घर, शौकीन, खट्टा-मीठा और बातों-बातों में जैसी फिल्में दर्शकों के मन पर गहरी पकड़ की उनकी क्षमता का प्रमाण है। बासु दा नहीं है लेकिन उनकी फिल्में हमेशा -हमेशा मानव मन की सहज सरल परतों की याद दिलाती रहेंगी)
3. हाल ही में विश्व साइकल दिवस कब मनाया गया?
उत्तर - 3 जून
( हाल ही में अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया)
4.हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने रुपये का जीएसटी मुआवजा जारी किया है?
उत्तर -36,400 करोड़
( हाल ही में केंद्र ने राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के लिए दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक तीन महीने का 36,400 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा जारी किया है)
5.हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया?
उत्तर - 5 जून
( हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी)
6. हाल ही में कबीर दास जी की कौन सी जयंती मनायी गयी?
उत्तर - 643 वीं जयंती
( हाल ही में प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कबीर दास जयंती जयंती मनाई जाती है. इस बार यह तिथि 5 जून को है. आज संत कबीरदास की 643 वीं जयंती है. माना जाता है कि संवत 1455 की इस पूर्णिमा को उनका जन्म हुआ था)
7. हाल ही में 129 साल बाद मुंबई में कौनसा तूफान आया है?
उत्तर - चक्रवात निसर्ग
( हाल ही में चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र पहुंच चुका है। रायगढ़, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में इसने तबाही मचानी शुरू कर दी है। मुंबई में भी इसने दस्तक दे दी है। इसके मद्देनजर राज्य में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात हैं और करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। 129 साल बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोई तूफान आया है)
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में विश्व साइकिल दिवस के दिन कौन सी साइकिल कंपनी बंद हुई है?
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता कौन सा देश बन गया है?
उत्तर - भारत
In English
5-6 June 2020 Current Affairs
1. Recently the government has imposed a 10-year ban on how many foreign nationals travel to India
Answer- 960
2. Recently noted filmmaker and director Basu Chatterjee Kaka passed away. How old was he
Answer- 93 years
3. Recently World Cycle Day was celebrated
Answer- 3 June
4. Recently the central government has released GST compensation of how much rupees
Answer- 36,400 crores
5. Recently World Environment Day was celebrated
Answer- 5 June
6. Recently which birth anniversary of Kabir Das ji was celebrated
Answer- 643rd birth anniversary
7. Which storm has come in Mumbai recently after 129 years
Answer- Cyclone Nature
0 Comments