1. हाल ही में अमेरिका में कौन सा वीजा साल के आखिर तक निलंबित रहेगा?
उत्तर- H1-B
( हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा निलंबित कर दिया है। इससे बाहर से आने वाले खासकर आईटी प्रोफेशनल को बड़ा झटका लगा है)
2. हाल ही में पतंजलि ने कौन सी कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवाई तैयार की हैं?
उत्तर- कोरोनिल
( हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड-19 के उपचार के लिए कोरोनिल नाम की औषधि तैयार की है। उत्तराखंड के हरिद्वार में इस औषधि की शुरुआत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कोविड-19 के लिए पतंजलि ने आयुर्वेदिक-चिकित्सकीय नियंत्रण, अनुसंधान, साक्ष्य और परीक्षण पर आधारित औषधि तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस औषधि की जांच के दौरान पाया गया कि कोविड-19 से संक्रमित 69 प्रतिशत रोगी तीन दिनों में ठीक हो गये, जबकि शत-प्रतिशत एक सप्ताह में स्वस्थ हो गये)
3. हाल ही में पीएम केयर्स फंड से मिली राहत देश में कितने वेंटीलेटर का निर्माण हुआ है?
उत्तर- 50 हजार
( हाल ही में कोविड-19 महामारी से जारी जंग में पीएम केयर्स फंड की एक महत्वपूर्ण भूमिका नजर आ रही है, इस फंड के जरिए दिए जाने वाले वेंटिलेटर्स की सप्लाई राज्यों में शुरू हो गई है)
4. हाल ही में हाल ही मे वसीम जाफर किस क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने हैं?
उत्तर- उत्तराखंड
( हाल ही में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर उत्तराखंड क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है)
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
5. हाल ही में नई दिल्ली में राधास्वामी सत्संग ब्यास के कोविड केंद्र की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?
उत्तर - आईटीबीपी
( हाल ही में आइटीबीपी की टीम ने राधास्वामी व्यास छतरपुर, नई दिल्ली में 10,000 से भी ज्यादा बिस्तरों वाले प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर में तैयारियों के साथ और 26 जून से प्रारंभ होने वाले राजधानी के इस विशालतम कोविड केयर सेंटर के संचालन की नोडल एजेंसी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है)
6. हाल ही में हाल ही में किस बैंक ने स्वास्थ कार्ड लॉन्च करने के लिए फिनटेक स्टार्टअप अफोर्डप्लान के साथ साझेदारी की हैं?
उत्तर– Yes Bank
( Yes Bank बैंक ने स्वास्थ कार्ड लॉन्च करने के लिए फिनटेक स्टार्टअप अफोर्डप्लान के साथ साझेदारी की हैं)
7. हाल ही में केन्द्र सरकार ने कितने करोड रुपये के पशु पालन बुनियादी ढांचा विकास कोष गठित करने को मंजूरी दी हैं?
उत्तर - 15 हजार करोड
( हाल ही में सरकार ने आज अंतरिक्ष, बैंकिंग और पशुपालन क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधारों की घोषणा की। एक महत्वपूर्ण निर्णय में सरकार ने पशुपालन, डेयरी और पशुधन संबंधी उद्यमों के विकास संबंधी बुनियादी ढांचे के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष की शुरुआत की हैं)
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में कौन सा राज्य “इंदिरा रसोई योजना” शुरू करेगा?
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में भारतीय रेलवे के किस क्षेत्र में ATMA मशीन स्थापित की गई?
उत्तर - मध्य रेलवे
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
In English
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
25 June 2020 Current Affairs
24 & 25 June 2020
1. Recently, which visa in US will be suspended till the end of the year?
Answer: H1-B
2. Recently Patanjali has prepared which ayurvedic medicine of corona virus?
Answer: Coronil
3. Recently, relief from PM Cares fund, how many ventilators have been built in the country?
Answer - 50 thousand
4. Recently Wasim Jaffer became the head coach of which cricket team?
Answer: Uttarakhand
5. Recently who will take over the responsibility of Kovid Center of Radhaswami Satsang Beas in New Delhi?
Answer: ITBP
6. Recently which bank recently partnered with fintech startup Afordplan to launch health card?
Answer - Yes Bank
7. Recently how many crores of rupees have been approved by the Central Government to set up Animal Husbandry Infrastructure Development Fund?
Answer - 15 thousand crores
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
"Today's Question"
Q. Recently which state will start "Indira Rasoi Yojana"?
Answer to yesterday's Question
Q. Recently in which area of Indian Railways ATMA machine was installed?
North-Central Railway
25 June 2020 Current Affairs,25 जून 2020 करंट अफेयर्स
0 Comments