18-19 June 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

18-19 जून 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में रेलवे ने पांच राज्‍यों में कितने कोविड कोच तैनात किए है?

उत्तर - 960
( हाल ही में रेलवे ने पांच राज्‍यों में नौ सौ 60 कोविड केयर कोच तैनात किए हैं। ये राज्‍य हैं, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्‍य प्रदेश। रेलवे मंत्रालय ने बताया कि नौ सौ 60 कोविड केयर कोचों में से दिल्‍ली में पांच सौ तीन, उत्‍तर प्रदेश में तीन सौ 72, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 20 और मध्‍य प्रदेश में 5 कोच शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन राज्‍यों ने  रेल मंत्रालय से इन कोचों की तैनाती का आग्रह किया था)

2. हाल ही में भारत कितने साल के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य निर्वाचित हुआ है?

उत्तर- 2 साल
( हाल ही में भारत दो साल के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुन लिया गया है। 193 सदस्‍यों वाली संयुक्‍त राष्ट्र महासभा में भारत को 184 मत मिले)

3. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने किस सुधार पर कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर- पुलिस सुधार
( हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके ज़रिए कुछ नए पुलिस सुधारों की शुरुआत की गई है। उनका आदेश अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार का पता लगाने के लिए एक डेटाबेस बनाने सहित कुछ नियमों में सुधार करने के लिए संघीय अनुदान प्रदान करता है)

4. हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध के विजय की 75वीं वर्षगांठ कब मनाया जायेगा?

उत्तर  -24 जून
( हाल ही में भारत, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने के लिए तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा। यह परेड दूसरे विश्‍व युद्ध में रूस और गठबंधन देशों के सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्‍मान करने के लिए आयोजित की जा रही है। रूस के रक्षामंत्री ने इस महीने की 24 जून को विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारतीय दल को आमंत्रित किया है)

5. हाल ही में  डॉ. हर्षवर्द्धन ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए किस प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है?

उत्तर- मोबाइल प्रयोगशाला
( हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए आज देश की पहली मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इसका संचालन जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता से किया जा रहा है)

6. हाल ही में केंद्र सरकार 20 जून को कौन से रोजगार अभियान की शुरूआत करेंगे?

उत्तर- गरीब कल्‍याण रोजगार
( हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साधन उपलब्‍ध कराने की व्‍यापक योजना- गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार के खगडि़या जिले के तेलीहार गांव से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे)

7. हाल ही में हाल ही में किस राज्य ने ‘कर्मभूमि’ नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है?

उत्तर- पश्चिम बंगाल
( हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने COVID – 19 महामारी के बीच राज्य में वापस लौटे आईटी पेशेवरों के लिए नौकरी पोर्टल कर्मभूमि लॉन्च किया है कर्मभूमि पोर्टल का उपयोग करके आईटी पेशेवर राज्य में स्थित कंपनियों से जुड़ने में सक्षम होंगे)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में हाल ही में HDFC बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में विश्‍व रक्‍तदान दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 14 जून



In English

18-19 June 2020 Current Affairs


1. Recently how many Kovid coaches have been deployed by Railways in five states?

Answer - 960

2. Recently for how many years has India been elected a non-permanent member of the UN Security Council?

Answer - 2 years

3. Recently the US President has signed an executive order on which reform?

Answer: Police Reform

4. Recently when will the 75th anniversary of the victory of World War II be celebrated?

Answer - 24 June

5. Recently Dr. Harshvardhan has inaugurated which laboratory for testing of samples of Kovid-19?

Answer: Mobile Laboratory

6. Recently, which employment campaign will be launched by the central government on 20 June?

Answer: Poor welfare employment

7. Recently which state has launched 'Karmabhoomi' job portal recently?

North-West Bengal

"Today's Question"

Q. Recently who has been appointed as the Executive Director of HDFC Bank recently?

Answer to yesterday's Question

Q. Recently World Blood Donation Day has been celebrated?

Answer: 14 June


Post a Comment

0 Comments