13-14 June 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk


13-14 जून 2020 करंट अफेयर्स


1. हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिग जारी की है, जिसमे पहले स्‍थान पर कौन सा शिक्षण संस्थान है?

उत्तर-  IIT मद्रास
( हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के लिए भारत रैंकिंग-2020 जारी की। समग्र रैंकिंग में आई आई टी मद्रास पहले स्‍थान पर)

2. हाल ही में इसरो (ISRO) देश की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कौन सी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा?

उत्तर- साइबरस्पेस
( हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो देश की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन साइबरस्पेस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसमें पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता, चौथी से आठवीं कक्षा तक के लिए मॉडल निर्माण प्रतियोगिता और नवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता रखी जाएगी। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हिंदी और अंग्रेज़ी में निबंध के साथ अंतरिक्ष ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए इसरो की वेबसाइट से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपना पंजीकरण भी करा सकते हैं)

3. हाल ही में अमेजॉन ने चेहरा पहचानने वाली तकनीक के इस्तेमाल पर कितने साल के लिए लगाया प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर- 1 साल
( हाल ही में अमेजॉन ने चेहरा पहचानने वाली अपनी तकनीक के पुलिस द्वारा इस्तेमाल पर एक साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। गहरे रंग वाले लोगों को पहचानने में गलती करने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रही इस तकनीक के कानून-प्रवर्तकों द्वारा इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने वाली कंपनियों की सूची में अमेजॉन भी शामिल हो गई है)

4. हाल ही में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने कितने परतों वाला मास्क तैयार किया है?

उत्तर - पांच
( हाल ही में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने अपने एक प्रोफेसर के नेतृत्व में लंबे समय तक चलने वाला मास्क बनाया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस के स्कूल ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के डॉ. मार्शल और उनकी टीम ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है, जो कोरोना के वायरस को मास्क के संपर्क में आते ही पूरी तरह से नष्ट कर सकता है। इसे लंबे समय तक पहनने पर घुटन भी नहीं होती, क्योंकि यह सूक्ष्म जीव रोधी और पांच परतों से तैयार किया गया है)

5.हाल ही में सरकार ने वेब आधारित स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल संबंधी सामग्री की आपूर्ति के लिए किस पथ की शुरूआत की है?

उत्तर- आरोग्‍य पथ
( हाल ही में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल संबंधी सामग्री की आपूर्ति के लिए एक पोर्टल आरोग्‍य-पथ बनाया गया है जो कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने में विनिर्माताओं, वितरकों और उपभोक्‍ताओं के लिए सहायक होगा। यह पोर्टल आपूर्ति श्रृंखला में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करेगा)

6. हाल ही में भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 8 अरब 22 करोड़ डॉलर बढ़कर पहली बार कितने डॉलर से अधिक हुआ है?

उत्तर- 5 खरब डॉलर
( हाल ही में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8 अरब 22 करोड़ डॉलर बढ़कर, पहली बार, पाँच खरब डॉलर से अधिक का हो गया है।विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियों में भारी बढ़ोत्तरी के कारण, पाँच जून को समाप्त तिमाही में यह भंडार बढ़कर 5खरब 1 अरब 70 करोड़ डॉलर हो गया। रिज़र्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियां 8 अरब 42 करोड़ डॉलर बढ़कर 4 खरब 63 अरब 63 करोड़ डॉलर हो गईं। समग्र भंडार में एक बड़ा हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियों का होता है)

7. हाल ही में सीएसआईआर और राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ने मिलकर क्या बनाया है?

उत्तर -  स्वदेशी नेसोफेरेंजियल स्वाब
( हाल ही में वैज्ञानिकों ने स्वदेशी नेसोफेरेंजियल स्वाब बनाया, कोरोना रोगियों के गले से सैंपल लेने के लिए होता है प्रयोग, इसे सीएसआईआर और राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ने मिलकर बनाया है)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में मिजोरम में हरित मिजोरम दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर - 11 जून


In English


13-14 June 2020 Current Affairs


1. Recently the Minister of Human Resource Development has released the ranking of higher educational institutions, which educational institute is in the first place?

Answer: IIT Madras

2. Recently, ISRO will organize which online competition to promote the country's talent?

Answer - Cyberspace

3. Recently Amazon has banned the use of face recognition technology for how many years?

Answer: 1 year

4. Recently how many layers of IIT BHU students have prepared masks?

Answer: Five

5. Recently, which path has been taken by the government to supply web based health care related content?

Answer: Health Path

6. Recently Indian foreign exchange reserves have increased by 8 billion 22 million dollars, how many dollars has exceeded for the first time?

Answer - 5 trillion dollars

7. Recently, what did CSIR and National Chemical Laboratory together make?

Answer - Indigenous Nesopharyngeal Swab

"Today's Question"

Q. Recently World Food Security Day has been celebrated?


Answer to yesterday's question

Q. Recently, when has Green Mizoram Day been celebrated in Mizoram?
Answer: 11 June

Post a Comment

0 Comments