5 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

5 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में भारत सरकार ने किस पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की तिथि बढ़ा दी है?


उत्तर - राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
( हाल ही में भारत सरकार ने सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की तिथि को 30 जून, 2020 तक बढ़ा दिया है)

2. हाल ही में सिल्वर लेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?


उत्तर- 1.15 प्रतिशत
( हाल ही में अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इस निवेश से जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.15 लाख करोड़ हो गई है)

3. हाल ही में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों ने पिछले महीने कितने रूपये की रिकार्ड बिक्री की है?


उत्तर- 52 करोड
( हाल ही में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों ने पिछले महीने 52 करोड रूपये की रिकार्ड बिक्री की। इससे लोगों को लगभग 300 करोड रूपये का फायदा हुआ है क्‍योंकि जनऔषधि केंद्रोंं की दवाइयां, औसत बाजार मूल्‍य से 50 से 90 प्रतिशत सस्‍ती हैं)

4. हाल ही में भारत में रोजाना कितने कोविड 19 टेस्ट हो रहे है?


उत्तर- 75,000
( हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का डब्लिंग रेट 3 दिन था, जो 12 दिनों से ऊपर हो गया है। 11,000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं । मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है केवल 3%। रोजाना भारत में 75,000 टेस्ट किए जा रहे हैं)

5. हाल ही में CAIT रिटेल व्यापारियों के लिए कौन सा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा?


उत्तर-  भारत मार्केट
( हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने घोषणा की है कि वह सभी खुदरा व्यापारियों के लिए एक नया राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस 'भारत मार्केट' शुरू करेगा। ट्रेडर्स बॉडी कई प्रौद्योगिकी सहयोगियों के साथ मिलकर पोर्टल लॉन्च करेगी) 

6. हाल ही में एनडीएमसी कोरोना के कारण कर्मचारी की मृत्यु होने पर कितने रुपये देगी?


उत्तर- 15 लाख
( हाल ही में नगरपालिका परिषद (NDMC) ने ऐसे किसी भी कर्मचारी (नियमित, संविदात्मक, आरएमआर, टीएमआर, आउटसोर्स श्रमिक आदि) की कोरोना संक्रमण से मृत्यु के मामले में 15 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने का निर्णय किया है, जो अपनी ड्यूटी के दौरान COVID-19 के संक्रमण की निकटता में काम कर रहे हैं और / या COVID-19 बीमारी के संपर्क के खतरे में हैं)

7. हाल ही में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना के कारण निधन हो गया हैं वह कितनी वर्ष थे?


उत्तर -  63 वर्ष
( हाल ही में हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना के कारण 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं)

 "आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में Coal Miners Day (कोयला खदान दिवस) कब मनाया गया हैं?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचीव का पदभार किसने ग्रहण किया है?

उत्तर - गिरधर अरमाने

Post a Comment

0 Comments