4 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

4 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में नेशनल रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI) ने रेस्तरां कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए कौन से प्लेटफॉर्म की शुरवात की है?


उत्तर- Rise For Restaurants
( हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप के कारण रेस्तरां उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा है। ऐसे में इस उद्योग का अस्तिव बचाने के लिए नेशनल रेस्टॉरेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने राइज़ फ़ॉर रेस्टोरेंट प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इस पहल के तहत 6 लाख रेस्टोरेंट और उनके कर्मचारियों को फायदा मिलेगा)

2. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस कक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है?


उत्तर– 9 और 10
( हाल ही में सरकार ने आज नौंवी और दसवीं कक्षा के लिए वैकल्पित शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। कैलेंडर में शिक्षा देने के लिए सोशल मीडिया और विभिन्न तकनीक के इस्तेमाल के लिए अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। ये रूचिपूर्ण हैं जिनका इस्तेमाल बच्चे, अभिभावक और अध्यापक घर पर रह कर भी कर सकते हैं। इन तक मोबाइल फोन, रेडियों, टेलिविजन, एसएमएस और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा जा सकता है)

3. हाल ही में हंदवाड़ा एनकाउंटर में कौन सा आतंकी मारा गया है?


उत्तर- कमांडर हैदर
( हाल ही में हंदवाड़ा एनकाउंटर में पाकिस्तान का रहने वाला टॉप लश्कर आतंकी हैदर मार गिराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार के हवाले से ये जानकारी दी है। इस ऑपरेशन में कुल 2 आतंकी मार गिराए गए हैं। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन चलाया था। इसी ऑपरेशन के दौरान आतंकी को मार गिराया गया)

4. हाल ही में कन्नड़ कवि केएस निसार अहमद का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?


उत्तर- 84 वर्ष
( हाल ही में कन्नड़ के मशहूर कवि और प्रोफेसर केएस निसार अहमद का उनके आवास पर निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली)

5. हाल ही में विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर- 3 मई
( हाल ही में विश्‍व भर में आज प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष विश्‍व स्‍वतंत्रता दिवस का विषय है- भय या पक्षपात मुक्‍त पत्रकारिता)

6. हाल ही में अमेरिका सरकार ने किस वीजाधारकों को राहत दी है?


उत्तर-  एच-1बी
( हाल ही में अमेरिकी सरकार ने एच-1बी वीजाधारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को दस्तावेज जमा कराने के लिए 60 दिन का वक्त दिया है। यह छूट वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए दी गई है। विभिन्न दस्तावेज जमा करवाने के लिए इन लोगों को नोटिस भेजे गए थे)
 

7. हाल ही में एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्धयम मंत्रालय) के सचीव का कार्यभार किसने संभाला है?


उत्तर- अरविंद कुमार शर्मा
( हाल ही में एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्धयम मंत्रालय) के सचीव का कार्यभार अरविंद कुमार शर्मा ने संभाला है| इनकी नियुक्ति को पीएम मोदी जी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था| वर्तमान मे केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्धयम मंत्री नितिन जयराम गडकरी है)


 "आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचीव का पदभार किसने ग्रहण किया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में कौन केंद्रीय सतर्कता आयोग के नए कमिश्नर बने है?

उत्तर- सुरेश एन पटेल

Post a Comment

0 Comments