3 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

3 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने लॉकडाउन को कब तक बढ़ा दिया है?


उत्तर - 17 मई
( हाल ही में केंद्र सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन की अवधि को चार मई से दो और सप्‍ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लॉकडाउन की अवधि बढाने का आदेश जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की व्‍यापक समीक्षा के बाद लिया गया है)

2. हाल ही में सात राज्‍यों की दो सौ नई मंडियां किस प्‍लेटफॉर्म से जुडीं है?


उत्तर-  ई-नैम
( हाल ही में सात राज्यों की दो सौ नई मंडियां आज से कृषि उत्‍पाद की बिक्री के लिए ई-नैम यानी ई-राष्‍ट्रीय कृषि बाजार मंच में शामिल हो गई हैं। इनमें राजस्थान की 94, तमिलनाडु की 27, उत्तर प्रदेश और गुजरात की 25-25, ओडिशा की 16, आंध्र प्रदेश की 11 और कर्नाटक की दो मंडियाँ शामिल हैं। इसके साथ देश में ई-नैम मंडियों की कुल संख्या सात सौ 85 हो जाएगी)

3. हाल ही में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कौन सा नेटवर्क पहुंचा है?


उत्तर -  5जी
( हाल ही में चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही अब इसके शिखर पर पहुंचकर भी तेज गति वाली 5जी दूरसंचार सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। चीन के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को खबर दी कि दूरवर्ती हिमालयी क्षेत्र में दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले बेस स्टेशन ने परिचालन शुरू कर दिया है)

4. हाल ही में सीएसआईआर ने किसानों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?


उत्तर - किसान सभा ऐप
( हाल ही में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) की परिषद द्वारा 1 मई, 2020 को किसान सभा का शुभारंभ किया गया। यह आवेदन COVID-19 लॉकडाउन के बीच किसानों को माल परिवहन प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ेगा)

5. हाल ही में पुर्तगाली फुटबॉल लीग कब से शुरू होगी?


उत्तर- 30 मई
( हाल ही में पुर्तगाल की सरकार ने कहा कि देश की फुटबॉल लीग को 30 मई से फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग बीच में ही रोक दी गई थी)

6. हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने मनरेगा को कितने रुपए की मंजूरी दी है?


उत्तर - 33,300 करोड़
( हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 29 अप्रैल को घोषणा की कि केंद्र ने रु। चालू वित्त वर्ष में अब तक मनरेगा के तहत 33,300 करोड़ मंजूरी पिछले 2020 के बकाया राशि के साथ-साथ जून 2020 तक खर्च को पूरा करने के लिए किया गया है)

7. हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव का पदभार किसे नियुक्त किया गया है?


उत्तर- अजय तिर्की
( हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के मध्‍य प्रदेश कैडर के अधिकारी अजय तिर्की ने आज महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला। उन्‍होंने कल सेवानिवृत्‍त हुए रविन्‍द्र पंवार का स्‍थान लिया है)

"आज का प्रश्न"


Q. हाल ही में कौन केंद्रीय सतर्कता आयोग के नए कमिश्नर बने है?


कल के प्रश्न का उत्तर


Q. हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सो किस धारावाहिक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड?

उत्तर- रामायण

Post a Comment

0 Comments