29-30 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

29-30 May 2020 Current Affairs


1.हाल ही में 1991 बैच की आईपीएस अधिकारी केरल की कौन पहली महिला डीजीपी बनेंगी?


उत्तर - श्रीलेखा
( हाल ही में श्रीलेखा को दो साल पहले ही डीजीपी का दर्जा मिल गया था लेकिन केंद्र केरल में केवल चार डीजीपी की ही अनुमति देता है। 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रीलेखा साल 1991 में पहली महिला पुलिस सुपरिटेंडेंट बनी थीं)

2. हाल ही में वीर सावरकर जयंती कब मनाई गयी है?


उत्तर-  28 मई
( हाल ही में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की 28 मई को जयंती मनाई गयी है)

3. हाल ही में मध्य प्रदेश में 'Home Quarantine' का उल्लंघन करने पर कितने रूपए का जुर्माना लगेगा?


उत्तर - 2000
( हाल ही में मध्य प्रदेश में अब होम क्वारंटाइन (home quarantine) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2,000 हजार का जुर्माना लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में पहली बार होम क्वारंटाइन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2 हजार का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। यह राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया है)

4. हाल ही में वित्‍तमंत्री ने आधार के माध्‍यम से किसकी तत्‍काल निशुल्‍क जारी करने की सुविधा का शुभारंभ किया है?


उत्तर - ई-पैनकार्ड
( हाल ही में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कर-दाताओं को तत्‍काल पैन नम्‍बर आवंटित करने की सुविधा देने वाली सुविधा का विधिवत् शुभारंभ किया। यह सुविधा ऐसे आवेदकों को मिलेगी जिनके पास वैध आधार संख्‍या के साथ-साथ आधार से जुडा पंजीकृत मोबाइल फोन नम्‍बर भी होगा। आवंटन की प्रक्रिया में कागज का इस्‍तेमाल नहीं होगा और आवेदक को नि:शुल्‍क इलेक्‍टॉनिक पैन या ई-पैन आवंटित किया जाएगा। आयकर विभाग ने आधार नम्‍बर वाले आवेदकों को तत्‍काल पैन नम्‍बर आवंटित करने की सुविधा 12 फरवरी को परीक्षण के तौर पर शुरू की थी। तब से 25 मई तक छह लाख 77 हजार पैन नम्‍बर हाथोंहाथ आवंटित किए गए हैं और इसमें करीब दस मिनट का समय लगा है)

5. हाल ही में OLA इलेक्ट्रिक ने किसका का अधिग्रहण किया है?


उत्तर- एटरगो
( हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ओईएम) ने बुधवार को कहा कि उसने एम्सटर्डम स्थित एटरगो बीवी का अधिग्रहण किया है। इस कदम से भारतीय कंपनी को वैश्विक प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में प्रवेश करने में मदद मिलेगी)

6. हाल ही में केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर ने पी.एम. केयर्स फंड में कितने रुपये का योगदान दिया है?


उत्तर- 10 करोड़
( हाल ही में केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर ने आज आपात स्थिति में नागरिकों की सहायता और राहत के लिए प्रधानमंत्री के पी.एम. केयर्स फंड में दस करोड़ रुपये का योगदान दिया। इसका इस्‍तेमाल देश में कोविड-19 महामारी की आपदा को रोकने के लिए किया जायेगा। उप-राज्‍यपाल गिरीश चन्‍द्र मुर्मू ने जम्‍मू-कश्‍मीर राहत कोष से इस राशि को प्रधानमंत्री केयर्स फंड में देने की मंजूरी दी है)

7. हाल ही में भारत और किस देश की महिला शांति सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र मिलिट्री जेंडर एडवोकेट पुरस्कार संयुक्‍त रूप से जीता है?


उत्तर - ब्राजील
( हाल ही में भारत और ब्राजील की महिला शांति सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र का वर्ष 2019 का मिलिट्री जेंडर एडवोकेट पुरस्कार संयुक्‍त रूप से जीता है। दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात रही भारतीय सेना की मेजर सुमन गवनी और ब्राजील की नौसेना अधिकारी कमांडर कार्ला मोंटेइरो डी कास्त्रो अरुजो को पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें कल अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन समारोह में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कौन सा तूफ़ान आया था?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में भारत-चीन के बीच कूटनीतिक संबंध के कितने साल पूरे हो गए है?

उत्तर - 70 साल

Post a Comment

0 Comments