27-28 May 2020 Current Affairs
1. हाल ही में वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण कब से शुरू होगा?
उत्तर - 26 मई से 8 जून
( हाल ही में वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण कल से शुरू होगा और आठ जून तक चलेगा। इस चरण में अधिकतम उड़ाने संयुक्त अरब अमारात से संचालित की जाएंगी। अभी तक दुबई से 57 उड़ाने और आबूधाबी से 26 उड़ाने निर्धारित की जा चुकी हैं)
2. हाल ही में मध्य प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षाएं कब आयोजित होंगी?
उत्तर - 29 जून से 31 जुलाई के बीच
( हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सभी विश्वविद्यालयों की स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। बाकी परीक्षाएं कोरोना संक्रमण पर लगाम लगने के बाद आयोजित की जाएंगी। यही नहीं रिपोर्टों के मुताबिक, किसी भी कक्षा में छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा)
3. हाल ही में अमेरिका कोविड-19 से निपटने के लिए पाकिस्तान को कितने डॉलर देगा?
उत्तर - 60 लाख
( हाल ही में अमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे 60 लाख डॉलर देगा। यह राशि पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ने में मदद करेगी)
4. हाल ही में हॉकी के महान खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर - 96 वर्ष
( हाल ही में हॉकी के महानतम खिलाड़ियों में से एक तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार सुबह 6:30 बजे पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दु:ख व्यक्त किया है. 96 वर्षीय बलबीर सिंह के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं)
5. हाल ही में भारतीय मूल के वैज्ञानिक राजेश जोशी को कौन सा सम्मान मिला है?
उत्तर - इन्वेंटर ऑफ इयर
( हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी आविष्कारक राजीव जोशी को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को बढ़ावा देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं को बेहतर बनाने में योगदान के लिए ‘इन्वेंटर ऑफ इयर’ पुरस्कार दिया गया है। जोशी ने कई आविष्कार किए हैं और अमेरिका में उनके नाम 250 से अधिक पेटेंट दर्ज हैं। वह न्यूयॉर्क में आईबीएम थॉमसन वाटसन शोध केंद्र में काम करते हैं)
6. हाल ही में चारधाम संपर्क परियोजना के तहत चम्बा में बनाई गई सुरंग की लम्बाई कितनी है?
उत्तर - 440 मीटर
( हाल ही में केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज चारधाम संपर्क परियोजना के तहत चम्बा में बनाई गई 440 मीटर लम्बी सुरंग का उद्घाटन किया। उन्होंने सीमा सडक संगठन के अधिकारियों को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि इस सुरंग से चारधाम राजमार्ग के ऋषिकेश-धारसू और गंगोत्री मार्ग के यात्रियों के समय में काफी बचत होगी। इससे चम्बा में भीडभाड से राहत मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढावा मिलेगा)
7. हाल ही में भारती टेलीकॉम एयरटेल ने कितने फीसदी हिस्सेदारी बेची है ?
उत्तर - 2.75
( हाल ही में भारती टेलीकॉम ने 8,433 करोड़ रुपये में एयरटेल में 2.75 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेची है)
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में भारत-चीन के बीच कूटनीतिक संबंध के कितने साल पूरे हो गए है?
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता किसमे बन गया है?
उत्तर- PPE KIT
0 Comments