23-26 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

23-26 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में  भारत सरकार ने पश्चिम बंगाल को कितने करोड़ की सहायता राशि का एलान किया है?


उत्तर- 1000 करोड़
( हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान अम्पन से प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ की तुरंत सहायता का एलान किया है साथ ही चक्रवात की वजह से हुई तबाही में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने का एलान किया है)

2. हाल ही में आस्ट्रेलियाई रग्बी लीग के पूर्व कप्तान आर्थर समंस का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?


उत्तर- 84 वर्ष
( हाल ही में आस्ट्रेलियाई रग्बी टीम के पूर्व कप्तान आर्थर समंस का निधन हो गया। साल 2018 में आर्थर के कैंसर की सर्जरी हुई थी।84 साल के आर्थर को राष्ट्रीय रग्बी लीग ट्रॉफी में जगह मिली है)

3. हाल ही में किस ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्‍यक्ष का पदभार संभाला है?


उत्तर - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन
( हाल ही में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन 2020-21 के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्‍यक्ष चुने गए हैं। उन्‍होंने बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष जापान के डॉक्‍टर हिरोकी नाकातानी का स्‍थान लिया है)

4. हाल ही में केकेआर रिलायंस जियो में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निवेश किया है?


उत्तर- 2.32%
( हाल ही में KKR ने पूरी तरह से पतला आधार में 2.32 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए Reliance Jio प्लेटफार्मों में 11367 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह सौदा विनियामक और प्रथागत अनुमोदन के अधीन है। पिछले एक महीने में यह पांचवां वैश्विक निवेश सौदा है। इससे पहले, फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी और जनरल अटलांटिक ने Jio प्लेटफार्मों में निवेश किया था)

5. हाल ही में RBI ने पॉलिसी कितना रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट घटाया है?


उत्तर - 4%,  3.35%
( हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने 22 मई, 2020 को मीडिया को संबोधित किया और नीति रेपो दर में 4.4% से 4% तक की कटौती की घोषणा की। रिवर्स रेपो दर को भी घटाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया गया। यह निर्णय आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा समायोजित रुख को बनाए रखने के लिए लिया गया था)

6. हाल ही में DSCRC अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?


उत्तर - जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल
( हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल जल्द ही DSCRC - दिल्ली राज्य उपभोक्ता निवारण आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी। केंद्र सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उनके इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद यह घोषणा की गई। जस्टिस सहगल जून 2020 में रिटायर होने वाले थे)

7. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से कितनी  रक्षा वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी है?


उत्तर- 26
( हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने India मेक इन इंडिया ’पहल के तहत स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से 26 रक्षा वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी है। सरकार ने भारत में वस्तुओं और सेवाओं के विनिर्माण और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया) ऑर्डर 2017 जारी किया है)


"आज का प्रश्न"


Q. हाल ही में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता किसमे बन गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में WHO के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर -- डॉ. हर्षवर्धन

Post a Comment

0 Comments