20-22 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

20-22 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में  विदेशी निवेशकों (एफपीआई) ने मई अब तक भारतीय शेयर बाजारों में कितने रुपये का निवेश किया है?


उत्तर- 17,000 करोड़
( हाल ही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इससे पिछले दो माह के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में बड़ी निकासी की थी। एफपीआई ने अप्रैल में भारतीय शेयर बाजारों से 6,883 करोड़ रुपये और मार्च में 61,973 करोड़ रुपये की निकासी की थी)

2. हाल ही में 12 लाख सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान ईपीएफओ से कितने रुपये निकाले है?


उत्तर- 3,360 करोड़
( हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब 12 लाख सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान 3,360 करोड़ रुपये की निकासी की है। ईपीएफओ ने 28 मार्च को कर्मचारियों को राष्ट्रव्यापी पाबंदी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों के मद्देननजर ईपीएफओ से अग्रिम निकालने की अनुमति दी थी)

3. हाल ही में जाकिर नाइक के पीस टीवी पर पर कितने पाउंड का जुर्माना लगा है?


उत्तर-  3 लाख
( हाल ही में ब्रिटेन में विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के पीस टीवी नेटवर्क पर नफरत फैलाने वाले भाषण और आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसारण के आरोप में तीन लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ‘ऑफकॉम’ ने लगाया है)

4. हाल ही में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड से किसने इस्तीफा दे दिया है?


उत्तर -  जैक मा
( हाल ही में चीन के अरबपति जैक मा ने जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, जापानी टेक्नोलॉजी कंपनी के ऑफिस साझेदारी उद्यम वीवर्क जैसे जोखिम पूर्ण निवेश को लेकर संघर्षपूर्ण स्थितियों के कारण मा ने इस्तीफा दिया। टोक्यो स्थित सॉफ्टबैंक ने वित्तीय परिणामों को जारी करने से पहले सोमवार को जैक मा के इस्तीफे की घोषणा की। हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई)

5. हाल ही में छत्तीसगढ़ में कौन सी किसान योजना की शुरुआत हुई है?


उत्तर- राजीव गांधी किसान न्याय योजना
( हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया)

6. हाल ही में देश में घरेलू उड़ानें कब से शुरू होंगी?


उत्तर - 25 मई
( हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज घोषणा की है कि घरेलू उड़ानें इस महीने की 25 तारीख से शुरू हो जाएंगी)

7. हाल ही में आयुष्मान भारत के तहत कितने लोगों की कोविड-19 जांच की गई है?


उत्तर- 3000
( हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत डेढ़ महीने पहले इसके लाभार्थियों के लिए कोरोना वायरस के इलाज को मुफ्त कर दिया गया। इसके बाद से इस योजना के तहत दो हजार लोगों का कोरोना का इलाज किया जा चुका है)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में WHO के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर- 9 मई

Post a Comment

0 Comments