2 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

2 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने कौन सी सुविधा डेस्क की शुरुवात की है?


उत्तर- कृषि उद्यमी सुविधा डेस्क
( त्रिपुरा सरकार ने राज्य में कृषि उद्यमी सुविधा डेस्क (agro entrepreneur facilitation desk) लॉन्च किया है। कृषि के क्षेत्र में राज्य के उद्यमियों को सब्सिडी और प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए यह डेस्क लॉन्च किया है)

2. हाल ही में फुटबॉल खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?


उत्तर- 82 वर्ष
( हाल ही में विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी और प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर रह चुके चुन्नी गोस्वामी का निधन हो गया। उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई। शाम पांच बजे कोलकाता के एक अस्पताल में 82 वर्षीय खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने साल 1962 में एशियन खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी और उस वक्त भारत के खाते में स्वर्ण पदक आया था)

3. हाल ही में गुजरात और महाराष्‍ट्र स्‍थापना दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर- 1 मई
( हाल ही में गुजरात और महाराष्‍ट्र स्‍थापना दिवस 1 मई को मनाया गया है महाराष्‍ट्र और गुजरात की स्‍थापना बॉम्‍बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 के बाद हुई है)

4. हाल ही अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर- 1 मई
( हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, जिसे कुछ देशों में श्रमिक दिवस, श्रमिक दिवस के रूप में भी जाना जाता है और जिसे अक्सर मई दिवस के रूप में जाना जाता है, मजदूरों का उत्सव है और जो श्रमिक वर्ग अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक आंदोलन द्वारा प्रचारित किया जाता है, जो हर साल मई दिवस पर होता है)

5. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने किस राजधानी को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया है?


उत्तर- कैनबरा
( हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के आठ राज्यों में से राजधानी क्षेत्र कैनबरा खुद को कोरोना वायरस के किसी भी ज्ञात मामलों से मुक्त घोषित करने वाला पहला इलाका बन गया है)

6. हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने बिना शुल्क के वीजा कब तक बढ़ा दिया है?


उत्तर- 1 साल
( हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने भारतीयों समेत अन्य विदेशी स्वास्थ्य कर्मियों को बिना किसी शुल्क के वीजा विस्तार की सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा अगले एक साल के लिए गई है)

7. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार कितने मजदूरों को एक-एक हजार रुपये का भत्ता जारी किया है?


उत्तर- 30 लाख
( हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूर दिवस पर शुक्रवार को मजदूरों को सौगात दी है। राज्य सरकार ने 30 लाख मजदूरों को भत्ते की किस्त जारी की है। साथ ही आज मई दिवस के मौके पर राशन देने की दूसरी किस्त की भी शुरुआत की गई है।)

"आज का प्रश्न"


Q. हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सो किस धारावाहिक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड?


कल के प्रश्न का उत्तर


Q. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर कौन सा ऑनलाइन स्टोर के लॉन्च किया है?
उत्तर - JioMart

Post a Comment

0 Comments