18-19 May 2020 Current Affairs
1. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन 4.0 कब तक बढा दिया है?
उत्तर- 31 मई
( हाल ही में देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-एनडीएमए द्वारा लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाए जाने के साथ ही चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यह दिशा निर्देश एनडीएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने जारी किए हैं)
2. हाल ही में आइआइटी हैदराबाद ने कैसा वेंटिलेटर तैयार किया है?
उत्तर- जीवन लाइट
( हाल ही में आइआइटी हैदराबाद के सेंटर फॉर हेल्थकेयर एंटरप्रेन्योरशिप में इंक्यूबेट किए गए स्टार्ट अप ‘एयरोबायोसिस इनोवेशंस’ ने कम कीमत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है। ‘जीवन लाइट’ नामक इस वेंटिलेटर से स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा, क्योंकि इसे एक एप से संचालित किया जा सकता है। जहां बिजली की पर्याप्त आपूर्ति है, वहां इसे बैट्री से भी चलाया जा सकता है)
3. हाल ही में केंद्र सरकार ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रत्येक क्लास लिए क्या शुरु करेगा?
उत्तर- एक चैनल
( हाल ही कोरोना महामारी संकट ने शिक्षा जगत के सामने जो चुनौती खड़ी की, उसे देखते हुए अब सरकार ऑनलाइन शिक्षा में एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक पैकेज के साथ इन कदमों का भी एलान किया है। इसके तहत पीएम ई-विद्या नाम से एक नया आऑनलाइन प्लेटफार्म लांच किया जाएगा। जिसमें स्कूली शिक्षा को ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए 12 नए चैनल लांच किए जाएंगे। जो पहली से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के लिए एक-एक होंगे)
4. हाल ही में आंध्र प्रदेश ग्रामीण स्तर पर कितने वाईएसआर हेल्थ क्लिनिक शुरू होंगे?
उत्तर - 10,000
( हाल ही में आंध्र प्रदेश में जल्द ही 10000 हेल्थ वाईएसआर हेल्थ क्लिनिक ग्रामीण स्तर पर खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने कहा कि वह इस संदर्भ में विचार कर रही है। शुक्रवार को जारी किए बयान में बताया कि राज्य में वह अस्पतालों की स्थिति को ठीक करने और मेडिकल कॉलेज का सेट करने के लिए 16,200 करोड़ के निवेश पर विचार-विमर्श कर रही है)
5. हाल ही में मुंबई में कौन सा स्टेडियम क्वारंटीन सेंटर बनेगा?
उत्तर - वानखेड़े
( हाल ही में मुंबई में कोरोना संक्रमण महामारी का रूप लेता दिखाई देने लगा है। महानगर में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने विश्वप्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम को भी क्वरंटीन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी शुरू की है)
6. हाल ही में जनरल अटलांटिक ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में कितने रुपये का निवेश किया है?
उत्तर- 6,598.38 करोड़
( हाल ही में जनरल अटलांटिक ने आरआईएल के रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है)
7. हाल ही में फेसबुक ने कितने डॉलर में Giphy को खरीदा है?
उत्तर- 400 मिलियन
( हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेटेड फोटो (GIFs) बनाने वाली वेबसाइट Giphy को खरीद लिया है। GIFs फाइल बनाने की दुनिया में जिफी की बहुत बड़ा नाम है। फेसबुक ने यह सौदा अपने फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम में GIFs का सपोर्ट देने के लिए किया है)
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है?
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में राष्ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर - 16 मई
0 Comments