16-17 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

16-17 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में  भारतीय तटरक्षक बल में कितने जहाज शामिल किये है?


उत्तर- 3
( हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल को तीन जहाजों शैसे, सी-450, सी-451 को सौंपा। गोवा में इन जहाजों को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है। दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जहाजों को सौंपने के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियमों का पालन किया)

2. हाल ही में विश्व व्यापार संगठन के किस अध्यक्ष ने अपने पद से त्यागपत्र देने का फैसला लिया है?


उत्तर- रोबर्टो एज़ेवेडो
( हाल ही में विश्व व्यापार संगठन के अध्यक्ष रोबर्टो एज़ेवेडो ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से एक वर्ष पहले पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया. कहा कि यह व्यक्तिगत और पारिवारिक फैसला है)

3. हाल ही में विश्व बैंक ने भारत को कितने डॉलर की  सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की है?


उत्तर - 1 अरब डॉलर
( हाल ही विश्व बैंक ने पहले 1 अरब डॉलर का कोविड-19 आपातकालीन राहत पैकेज घोषित किया था, विश्व बैंक ने भारत के लिए एक अरब डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की है)

4. हाल ही में हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन के उत्‍पादन और निर्यात में भारत का वैश्विक आपूर्ति में भारत की कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी है?


उत्तर- 70 प्रतिशत
( हाल ही में दुनिया में हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन के उत्‍पादन और निर्यात में भारत का शीर्ष स्‍थान है। वैश्विक आपूर्ति में भारत की हिस्‍सेदारी 70 प्रतिशत है। फार्मास्‍क्‍युटिकल्‍स विभाग ने बताया कि देश में एपीआई का पर्याप्‍त भंडार है और हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन की उत्‍पादन क्षमता देश की आवश्‍यकता और निर्यात की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त है)

5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर- 16 मई
( हाल ही में 16 मई को अंतर्राष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2017 में वैश्विक स्‍तर पर शांति, सहिष्णुता, समावेश, समझ और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस की घोषणा की थी)

6. हाल ही में सिक्किम स्‍थापना दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर- 16 मई
( हाल ही में 16 मई को सिक्किम स्‍थापना दिवस कब मनाया गया है)

7. हाल ही में 932 श्रमिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से कितने प्रवासी घर पहुंचाए गये है?


उत्तर- 11 लाख
( हाल ही में प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए रेलवे ने एक मई से अब तक 932 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है। इन ट्रेनों में सबसे अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश और फिर बिहार गईं । इन ट्रेनों से अब तक 11 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्यगिकी दिवस (National Technology Day) कब मनाया गया है?

उत्तर- 11 मई

Post a Comment

0 Comments