14-15 May 2020 Current Affairs
1. हाल ही में टाटा मोटर्स ने कितने कारखानों में परिचालन शुरू किया है?
उत्तर- 2
( हाल ही में टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने अपने उत्तराखंड के पंतनगर और गुजरात के साणंद कारखानों में कामकाज शुरू कर दिया है। संबंधित सरकारी प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने दोनों कारखानों में परिचालन शुरू किया है)
2. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने रुपए का आत्मनिर्भर भारत विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर - 20 लाख करोड़
( हाल ही में प्रधानमंत्री ने आत्म निर्भर भारत के लिए एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की। यह विशेष आर्थिक पैकेज पिछले पैकेज को जोड़कर लगभग 20 लाख करोड़ रुपए का होगा। यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है। श्री मोदी ने कहा कि इस पैकेज में भूमि, श्रम, तरलता और कानूनों पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पैकेज मझौले उद्योगों, मध्यम वर्ग और उद्योग जगत के लिए है। श्री मोदी ने कहा कि आत्म निर्भर अभियान के लिए सहासिक आर्थिक सुधारों पर ध्यान दिया जा रहा है)
3. हाल ही में आंध्र प्रदेश में 1 जुलाई से कौन सी सेवा शुरू होगी?
उत्तर- फ्लीट सेवा
( हाल ही आंध्र प्रदेश में महामारी की आपदा के मद्दे नजर राज्य के मुख्यमंत्री वाइएस जगन मोहन रेड्डी ने 108 फ्लीटों के संचालन की अनुमति दी है। फ्लीटों की यह सेवा 1 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही दोपहिए वाहनों की सेवा भी शुरू की जाएगी जो टेलीमेडिसीन का हिस्सा होगा)
4. हाल ही में CAPF की कैंटीनों में 1 जून से केवल किस उत्पादों की बिक्री होगी?
उत्तर- स्वदेशी उत्पाद
( हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जैसी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की सभी कैंटीनों में एक जून से केवल स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी)
5. हाल ही में नेपाल में कितनी तीव्रता का भूकंप आया?
उत्तर- 5.3
( हाल ही में नेपाल में देर रात मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महूसस किए गए। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि13 मई 2020 भूकंप के झटके रात 11 बज कर 53 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केन्द्र राजधानी काठमांडू के 180 किलोमीटर पूर्व दोलखा जिले में था। भूकंप से फिलहाल जान माल के नुकसान की खबर नहीं है)
6. हाल ही में जर्मन कप का फाइनल कब होगा?
उत्तर - 4 जुलाई
( हाल ही में 23 मई को होने वाला जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अब चार जुलाई को खेला जाएगा। जर्मन फुटबाल संघ ने बताया कि सेमीफाइनल नौ और दस जून को होंगे। यह कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वापसी करने वाली पहली शीर्ष यूरोपीय लीग होगी)
7. हाल ही में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी छात्र आयुष यादव ने कौन सी एक अनोखी मशीन बनाई है?
उत्तर- कोविड-19 स्मार्ट सेनिटाइजर डिस्पेंसर
( हाल ही में केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (एसएमवीडीयू) के बी-टैक के द्वितीय वर्ष के एक छात्र आयुष यादव ने 'कोविड-19 स्मार्ट सेनिटाइजर डिस्पेंसर' नाम की एक अनोखी मशीन बनाई है। आयुष यादव और उनके मेन्टर डॉ. राकेश झा ने इस स्मार्ट मशीन के बारे में बताया कि यह बिना किसी को छुए दूर से ही सेनिटाइजर वितरित कर सकती है। यह मशीन सुनिश्चित करेगी कि सेनीटाइजर्स का इस्तेमाल करते समय छूने से कोविड-19 का संक्रमण न हो। अगर कोई व्यक्ति इस मशीन की अनदेखी कर पास से गुजरेगा तो इसका अलार्म बज उठेगा। इस मशीन को कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जा सकता है)
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्यगिकी दिवस (National Technology Day) कब मनाया गया है?
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में Google क्लाउड ने किस को भारत में उपाध्यक्ष इंजीनियरिंग नियुक्त किया है?
उत्तर - अनिल भंसाली
0 Comments