12-13 May 2020 Current Affairs


12-13 May 2020 Current Affairs

12-13 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में  एनआईटी ने कौन सा ऐप लांच किया है


उत्तर-  सेहत सुरक्षा चक्र
( हाल ही में सेहत सुरक्षा चक्र ऐप का निर्माण एनआईटी रायपुर के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में सात छात्रों- शशि कुमार, अनिमेश कुमार सोनी, नील कांत नेवरा, दुर्गेश कुमार, शिखर चेपे, एनपी गुहान शेषाद्रि, रेशम राज शिववंशी ने किया है)

2. हाल ही में पेंसिल और स्केच मैरॉथन में विश्व रिकार्ड किसने बनाया है


उत्तर- डॉ. दिनेश गुप्ता
( हाल ही में भारत के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का दर्जा प्राप्त करने वाली 30 वर्ष की लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में मुंबई में रहने वाले प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता का भी नाम दर्ज हो गया है। डॉ. गुप्ता ने 24 घंटे पेंसिल और स्केच मैरॉथन में रिकॉर्ड बनाया है)

3. हाल ही में ब्रिटेन में लॉकडाउन कब तक बढ़ा दिया गया है


उत्तर- 1 जून
( हाल ही यूके के पीएम ने रविवार को देश में लगे लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ाने का फैसला किया, साथ ही सार्वजनिक स्थानों को खोलने के लिए जुलाई के पहले हफ्ते की समयसीमा रखी है)

4. हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र कैसा होगा


उत्तर-ऑनलाइन
( हाल ही में कोरोना के बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र ऑनलाइन होगा)

5. हाल ही में भारत की किस कंपनी ने कोरोनावाइरस की दवा का ट्रायल शुरू किया है 


उत्तर- ग्लेनमार्क
( हाल ही में मुंबई स्थित दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने नोवल कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के इलाज के लिए बन रही एंटी वायरल दवा फेविपिराविर (Favipiravir) का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने 10 बड़े सरकारी और प्रवाइवेट अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन किया है)

6. हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पाने वालीं देश की किस प्रथम महिला ने संन्यास लिया है


उत्तर- दीपा मलिक
( हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित देश की पहली महिला पैरा एथलीट दीपा मलिक ने सोमवार को संन्यास की घोषणा कर दी। पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष के रूप में अपना पद संभालने के बाद आज उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया। दीपा का कहना है कि उनके अंदर का खिलाड़ी हमेशा जिंदा रहेगा, देश में नवोदित पैरा-एथलीटों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी तस्वीर देखने की जरूरत है)

7. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया है


उत्तर - 12 मई
( हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो नर्स समाज में योगदान देने के लिए करता है)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में Google क्लाउड ने किस को भारत में उपाध्यक्ष इंजीनियरिंग नियुक्त किया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में ऑनलाइन नेशंस शतरंज में भारत को पहली जीत किसने दिलाई है?

उत्तर - विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा


Post a Comment

0 Comments