10 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

10 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में  वंदे भारत मिशन के तहत कितने भारतीय नागरिकों को दुबई से चेन्‍नई लाया गया है?


उत्तर- 400
( हाल ही में कोविड-19 महामारी के बीच वंदे भारत मिशन के तहत  356 भारतीयों को कल विशेष विमान से दुबई से चेन्‍नई लाया गया। संकट में फंसे मजदूरों, बुजुर्ग व्‍यक्तियों, तत्काल चिकित्सा सहायता लेने वालों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी गई)

2. हाल ही में 10 राज्य के कितने अस्पतालों को प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंजूरी मिली है?


उत्तर -  21
( हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित संक्त्रस्मित मरीजों को गंभीर अवस्था से बाहर लाने के लिए प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल को अब मंजूरी मिल चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने 10 राज्य के 21 अस्पतालों में यह ट्रायल करने का फैसला लिया है जिसे क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (सीटीआरआई) में पंजीकृत करा लिया है)

3. हाल ही में भारत और एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक ने कितने डॉलर की परियोजना पर हस्‍ताक्षर किए है?


उत्तर- 50 करोड़
( हाल ही भारत और एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक ने पचास करोड़ डॉलर की कोविड-19 आपात कार्रवाई और स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली तैयारी परियोजना पर हस्‍ताक्षर किये। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए भारत और एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक ने 50 करोड़ डॉलर की परियोजना पर हस्‍ताक्षर किए हैं)

4. हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर - 9 मई
( हाल ही में हर साल 9 मई को दुनिया भर World Migratory Bird Day यानि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस  मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए जरुरी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे देशों को जागरूक करना है। इस बार के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 का विषय “Birds Connect Our World” है)

5. हाल ही में भारत ने श्रीलंका को कितने टन आवश्‍यक दवायें और चिकित्‍सा उपकरणों का उपहार भेजा है?


उत्तर - 12.5  टन
( हाल ही में भारत ने श्रीलंका को साढ़े 12 टन आवश्‍यक दवायें और चिकित्‍सा उपकरणों का उपहार भेजा है)

6. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का कार्यकाल कब तक बढ़ा दिया गया है?


उत्तर- 1 साल
( हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का कार्यकाल मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एफआईएच की 47वीं कांग्रेस स्थगित होने के कारण उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। बता दें कि एफआईएच के अध्यक्ष बत्रा और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल इस साल अक्टूबर में समाप्त होना था)

7. हाल ही में एम्स ऋषिकेश ने कौन सी रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया है?


उत्तर- मोनाल
( हाल ही में कोरोना संकट के समय में ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने स्वास्थ्य सेवाओं पड़ रहे बोझ को कम करने के मकसद से एक अनूठी पहल की है। यहां मोबाइल ऐप और उससे जुड़ी एक डिवाइस की सहायता से एक रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया गया है। इस रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम प्रणाली का नाम 'मोनाल' रखा गया है, जो उत्तराखंड के राज्य पक्षी के नाम से प्रेरित है। 'मोनाल' के ज़रिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने घर में रहते हुए भी चिकित्सकों के संपर्क में रह सकेगा। डिवाइस के माध्यम से रोगी के दिल की धड़कन, शरीर का तापमान, श्वसन दर और ऑक्सीजन के स्तर जैसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दूर बैठे डॉक्टरों को मिलती रहेंगी। अगर इस सिस्टम से जुड़े किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है, तो एम्स में बनाये गए नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचना मिल जाएगी, जिसके के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में दुनियाभर में विश्‍व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है?

उत्तर - 2.32 प्रतिशत

Post a Comment

0 Comments