09 May 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

09 May 2020 Current Affairs


1. हाल ही में  वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने कौन सा टेस्ट किट तैयार किया है?


उत्तर - फेलुदा टेस्ट किट
( हाल ही में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के तुरंत टेस्ट के लिए एक नई किट विकसित में बड़ी सफलता मिली है। सीएसआईआर के इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक पेपर-स्ट्रिप आधारित डिटेक्शन टेस्ट किट विकसित की है जिसे 'फेलुदा' नाम दिया गया हैं। वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह एक पेपर-स्ट्रिप आधारित टेस्ट किट है, जिसकी मदद से कम समय में कोविड-19 के इंफेक्शन का पता लगाया जा सकता है)

2. हाल ही में  भारतीय महिला हॉकी टीम ने 'फिटनेस चैलेंज' से ग़रीब और श्रमिक-मजदूरों की कितने रुपये मदद की है?


उत्तर- 20 लाख
( हाल ही में कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग़रीब और श्रमिक-मजदूरों की मदद के लिए भारतीय हॉकी टीम ने एक फिटनेस चैलेंज के जरिए 20 लाख एक हजार एक सौ तीस रुपये की राशि जुटाई है)

3. हाल ही में उत्तर रेलवे ने कितने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट तैयार किए है?


उत्तर - 22,851
( हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राष्ट्रीय और राज्य सरकारों के समेत हर कोई अपने स्तर काम कर रहा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी लड़ाई में उत्तर रेलवे ने अब तक 22 हजार से ज्यादा सुरक्षा उपकरण (personal protective equipment) तैयार किए हैं)

4. हाल ही में इराक़ में किस ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है?


उत्तर- मुस्तफ़ा अलक़दीमी
( हाल ही में इराक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बीच खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल-कदीमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया)

5. हाल ही में रेलवे ने कितने स्टेशनों को कोरोना केयर सेंटर बनाया है?


उत्तर-  215
( हाल ही में कोविड-19 वायरस की महामारी से लड़ाई में रेलवे राज्यों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 215 रेलवे स्टेशनों को कोरोना केयर सेंटर के लिए चिह्नित किया गया है। इन स्टेशनों पर कोरोना वार्ड में बदल दिए गए रेलवे कोचों को खड़ा किया जाएगा, जो हर तरह की सुविधा से लैस हैं। इनमें संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन करने और पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था है)

6. हाल ही में  IIT Delhi के स्टार्टअप ने मास्क तैयार किया है, जिसे कितने बार धोकर उपयोग कर सकेंगे?


उत्तर-  50 बार
( हाल ही में IIT Delhi के स्टार्टअप ने तैयार किया ऐसा मास्क, जिसे 50 बार धोकर उपयोग कर सकेंगे)

7. हाल ही में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी (GSK) ने कितने रुपये में हिंदुस्तान यूनिलीवर को अपनी हिस्सेदारी बेची है?

 
उत्तर-  25,480 करोड़
( हाल ही मेंग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी (जीएसके) ने भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में 5.7 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 25,480 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ अपनी अनुषंगी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड (जीएसके इंडिया) के विलय की योजना के हिस्से के रूप में ये शेयर प्राप्त हुए थे)


 "आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में आरोग्य सेतु मित्र पोर्टल से अब घर बैठे कौन सी सुविधा मिलेगी?

उत्तर - मेडिकल सेवाएं

 

Post a Comment

0 Comments