08 May 2020 Current Affairs
1. हाल ही में विश्वविद्यालय से लेकर स्कूल तक के सभी कोर्स अब कितने प्रतिशत कम होंगे?
उत्तर- 25 प्रतिशत
( हाल ही में कोरोना संकट से जल्द निजात न मिलने की संभावनाओं को देखते हुए अब बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों से निपटने को लेकर तेजी से काम शुरु हो गया है। इसके तहत विश्वविद्यालय से लेकर स्कूल स्तर के सभी कोर्सो को छोटा करने की तैयारी है। जिसे मौजूदा स्थिति में करीब 30 से 40 फीसद तक कम करने का प्रस्ताव है)
2. हाल ही में किस अभियान तहत दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम शुरू हो रहा है?
उत्तर - वंदे भारत अभियान
( हाल ही में ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत गुरुवार, 7 मई से दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम शुरू हो रहा है। नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 13 देशों से 64 उड़ानों के जरिए करीब 14,800 भारतीय नागरिकों को लाया जाएगा)
3. हाल ही में दिल्ली के सरकारी स्कूलों कब तक बंद रहेंगे?
उत्तर - 30 जून
( हाल ही में दिल्ली सरकार ने सरकारी और सरकार के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सरकार ने कहा कि 11 मई से 30 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी और इस दौरान बच्चों को किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा)
4. हाल ही में एआईसीटीई ने कोविड -19 के बारे में मिस-इंफॉर्मेशन से लड़ने के लिए कौन सी वेबसाइट लांच की है?
उत्तर– www.covid-gyan.in
( हाल ही में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में विभिन्न संचार माध्यमों और प्लेटफॉर्म पर फैलायी जा रही गलत और गैर-प्रमाणित सूचनाओं के लतागार बढ़ते प्रसार के मद्दनेजर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एक अभियान की शुरुआत की है। कोविड ज्ञान के नाम से आरंभ किये गये इस अभियान के अंतर्गत एआईसीटीई ने एक वेबसाइट, covid-gyan.in लांच की है)
5. हाल ही में किस देश ने लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट का प्रक्षेपण सफल हुआ है?
उत्तर- चीन
( हाल ही में चीन के स्पेस स्टेशन कार्यक्रम के तहत लॉन्ग मार्च 5बी के पहले फ्लाइट मिशन की कामयाबी से पूरा देश जश्न मना रहा है)
6. हाल ही में जीएसटी रिटर्न की अवधि कब तक बढ़ा दी गयी है?
उत्तर- 30 सितंबर
( हाल ही में सरकार ने देश के करोड़ों कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए वित्तवर्ष 2018-19 के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की अवधि तीन महीने और बढ़ा दी है। कोरोना संकट की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने 30 सितंबर 2020 तक रिटर्न दाखिल करने की छूट दी है)
7. हाल ही में नेपाल में लॉकडाउन कब तक बढ़ा दिया है?
उत्तर - 18 मई
( हाल ही में नेपाल ने भी अपने देश में लॉकडाउन 18 मई तक बढ़ा दिया है। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी 31 मई तक बंद रहेंगी। नेपाल ने भारत की तरह लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत देने या इसे जोन में बांटने के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है)
0 Comments