20 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

20 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में ग्रामीण इलाके में 20 April से सिर्फ एक रुपए में कौन सी सुविधा शुरू होगी?


उत्तर - ऑनलाइन ओपीडी
( हाल ही में कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए ग्रामीणों को शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 20 अप्रैल से देश के ग्रामीण इलाके में स्थित 1.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा शुरू हो रही है। ग्रामीण मात्र एक रुपया देकर ऑनलाइन ओपीडी का फायदा उठा सकेंगे।)

2. हाल ही में कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया कौन सा बिस्किट बनाया गया है?


उत्तर- हाई प्रोटीन बिस्किट
( हाल ही में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली में उपचार करा रहे कोविड-19 के मरीजों लिए ये बिस्किट सीएफटीआरआइ की ओर से भेजे गए हैं। उच्च प्रोटीन युक्त 500 किलोग्राम बिस्किट और 500 किलोग्राम रस्क एम्स के आहार विज्ञान विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं)

3. हाल ही में आईटीटीएफ ने कोरोना महामारी के कारण कितने टूर्नामेंट रद्द किए है?


उत्तर - 9 टूर्नामेंट
( हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो वर्ल्ड टूर टूर्नामेंटों समेत नौ टूर्नामेंट रद्द कर दिए। आईटीटीएफ ने जून के आखिर तक अपनी सारी गतिविधियां स्थगित कर दी हैं। अब उसने विश्व चैंपियनशिप की नई तारीखों का एलान कर दिया है, जो मार्च की बजाए अब सितंबर अक्तूबर में होगी।)

4. हाल ही में वुहान की फुटबॉल टीम कितने दिनों के बाद अपने शहर वापस लौटी है?


उत्तर- 104 दिन
( हाल ही में वुहान जैल टीम के सदस्य 104 दिनों तक अपने घरों से दूर रहे और इस दौरान स्पेन मे भी फंसे रहे, क्योंकि इस वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत और संक्रमण के कारण जनवरी में वुहान को सील कर दिया गया था।)

5. हाल ही में केरल में कब से ऑड और ईवन स्कीम शुरू करेगी?


उत्तर - 20 अप्रैल
( हाल ही मेंकेरल पुलिस चीफ लोकनाथ बेहरा ने कहा है कि राज्य में 20 अप्रैल से ऑड और ईवन स्कीम भी लागू की जाएगी। योजना को लागू करके, हम सड़क पर वाहनों की संख्या को 40% तक कम कर सकते हैं। ड्राइवर सहित 3 व्यक्ति एक कार में यात्रा कर सकते हैं। महिलाओं द्वारा संचालित वाहनों और सरकार के वाहनों को छूट दी जाएगी।)

6. हाल ही में कोविड-19 के दौर में देश में फंसे विदेशियों को कब तक बिना शुल्क वीजा बढ़वाने की छूट मिली है?


उत्तर - 3 मई
( हाल ही मेंकोरोना के चलते पैदा हुए हालात की वजह से देश में फंसे विदेशी नागरिकों को तीन मई तक बिना किसी शुल्क के वीजा बढ़वाने की छूट दी गई है। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि जिन विदेशी नागरिकों का वीजा खत्म हो गया है या खत्म होने वाला है वो वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन भेज सकते हैं।)
 

7. हाल ही में केरल सरकार कितने हाउसबोटों को आइसोलेशन वार्ड में बदल रही है?


उत्तर- 2000
( हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए केरल सरकार ने दो हजार हाउसबोटों (नाव में बने घर) को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का एलान किया है। केरल के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे राज्य के हाउसबोटों को कोविड-19 के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में बदल रहे हैं।)

8. हाल ही में डीबीटी ने सीधे खातों में कितना फण्ड भेजा है?


उत्तर- 36649 करोड़
( हाल ही में सरकार के लिए कोरोना वायरस संकट के दौरान जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रणाली एक कारगर हथियार साबित हुआ है। इसका पता इससे चलता है कि 24 मार्च 2020 से 17 अप्रैल 2020 तक की लॉकडाउन अवधि के दौरान डीबीटी प्रणाली के जरिये 16.01 करोड़ लाभार्थियों और जरूरतमंदों के बैंक खातों में 36,659 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं।)
 

9. हाल ही में अब कौन सा नया सिक्का लांच होगा?


उत्तर- 20 का सिक्का
( हाल ही में चालू नए वित्तीय वर्ष से इसमें बीस रुपये के सिक्के की खनक 20-20 से और बढ़ जाएगी। मार्च 2019 में नेत्र दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावृत किए गए सिक्कों की सीरीज में शामिल 20 रुपये का सिक्का जल्द ही आम प्रचलन में आ जाएगा। मुंबई टकसाल ने भारतीय रिजर्व बैंक को करीब दस लाख सिक्कों की खेप दे दी है।)
 

10. हाल ही में उत्‍तर प्रदेश सरकार कितने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराने के लिए समिति का गठन किया है?


उत्तर- 5 लाख
( हाल ही में उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पिछले 45 दिनों के दौरान राज्‍य में लौटे पांच लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराने के लिए एक समिति का गठन किया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त इस समिति के अध्‍यक्ष होंगे।)

Post a Comment

0 Comments