19 April 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

19 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में कृषि मंत्री ने खाद्यान्‍न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए कौन सा मोबाइल ऐप की शुरूआत की है ?


उत्तर - किसान रथ ऐप
( हाल ही में कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन के दौरान खादयन्‍नों और जल्‍द खराब होनी वाली वस्‍तुओं के परिवहन की सुविधा के लिए आज किसान रथ मोबाइल एप लांच किया। यह एप कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है।)

2. हाल ही में तिरुवनंतपुरम के शोध संस्थान ने खोज की अब कितने घंटे में कोरोना संक्रमण की जाँच हो सकेगी ?


उत्तर- 2 घंटे
( हाल ही में तिरुवनंतपुरम के एससीटी संस्थान ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल की। कोरोना के टेस्ट में समय और कीमत दोनो बचाने के लिए नया परीक्षण किट खोज किया। किट की कीमत महज़ 1000 रुपए और इसके मशीन की कीमत 2.5 लाख रुपए, इस मशीन से नमूने की जांच 2 घंटों में हो सकेगी।)

3. हाल ही में फ्रांस की कंपनी एएलएमएस और हुंडई साथ मिलकर क्या बनाएगी ?


उत्तर - वेंटिलेटर
( हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने वेंटिलेटर उत्पादन के लिए फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स (एएलएमएस) के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और अन्य राज्यों में आपूर्ति करेगी)

4. हाल ही में कोरोनावायरस के दौर में ब्राजील के किस मंत्री को पद से हटाया गया है ?


उत्तर - स्वास्थ्य मंत्री
( हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को संभालने में नाकाम रहने के कारण ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसेनारो ने ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाया)

5. हाल ही में चिकित्सा उपकरण लेने चीन रवाना हुआ एयर इंडिया का कौन सा विमान गया है ?


उत्तर - B787 विमान
 ( हाल ही में चीन से चिकित्सा उपकरण लेने के लिए एयर इंडिया का B787 विमान गुआंगज़ौ जा रहा है। हाल ही में दिल्ली एयर कार्गो के जरिये चीन से 250000 किट भारत आ गई हैं।)

6. हाल ही में विश्व धरोहर दिवस कब मनाया गया है ?


उत्तर- 18 अप्रैल
( हाल ही में विश्व धरोहर दिवस प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति जागरूकता लाई जा सके। इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स ने 18 अप्रैल, 1982 को इसके लिए प्रस्ताव दिया था। यूनेस्को ने इसे 1983 में स्वीकृत किया था। इस बार इसकी थीम साझा संस्कृति, साझा विरासत और साझा जिम्मेदारी रखी गई है।)
 

7. हाल ही में स्विट्जरलैंड के किस पर्वत पर तिरंगा चमका है ?


उत्तर- आल्प्स पर्वत
( हाल ही में कोरोना से लड़ने के भारत के तरीके की दुनियाभर में सराहना हो रही है। स्विट्जरलैंड ने भी भारत की प्रशंसा की है, हालांकि उसका तरीका थोड़ा अनूठा रहा। दरअसल स्विट्जरलैंड ने आल्प्स के मैटरहॉर्न पर्वत पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रोशनी की।)

8. हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत का कौन सा स्थान है ?


उत्तर - 144
( हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत का स्थान 144 है)

9. हाल ही में अब आपके थूक से किस रोग पता चल सकेगा ?


उत्तर - कोरोना संक्रमण
( हाल ही में रायटर (Reuters) यूनिवर्सटी के रिसर्चर्स ने एक नई खोज की है जिसमे अब आपको तमाम टेस्ट्स से नहीं गुजरना पड़ेगा। यानी मात्र एक टेस्ट करते ही पता लगा लिया जाएगा कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं।)

10. हाल ही में यूपी सरकार कोटा से कितने फंसे हुए छात्रों को घर लाएगी ?


उत्तर- 7500
( हाल ही में यूपी सरकार ने विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले करीब 7,500 युवाओं को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए कोटा, राजस्थान में कई बसें भेजी हैं, जो लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं।)

Post a Comment

0 Comments