18 April 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk


18 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों को कौन सी कामयाबी मिली है, जिससे कोरोना वैक्‍सीन बनाने में मदद मिलेगी?


उत्तर- जिनोम सिक्वेंस

( कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में जहां हाहाकार मचा है, वहीं गुजरात के बायोटेक्नालॉजी रिसर्च सेंटर वैज्ञानिकों ने कोविड 19 वायरस का जिनोम सिक्वेंस खोज निकालने का दावा किया है। कोरोना से जंग में जहां इससे मदद मिलेगी, वहीं इसकी वैक्सीन खोजने में भी यह मददगार होगा।)

2. हाल ही में यूपी बोर्ड के कितने स्टूडेंट्स बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट होंगे?


उत्तर - 70 लाख

( यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों के क्लास 6, 7, 8, 9 व 11 के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश से यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 70 लाख स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा।)

3. हाल ही में झारखंड ने बाहर फंसे लोगों के लिए कौन सा एप लांच किया है?


उत्तर - सहायता मोबाइल एप

( सहायता मोबाइल एप प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए झारखंड सरकार ने सहायता मोबाइल एप जारी किया है। देशव्यापी लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को राज्य सरकार के स्तर से आर्थिक मदद मुहैया कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं।)

4. हाल ही में दुबई की कोचिंग एकेडमी के ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?


उत्तर -  रोहित शर्मा

(भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा को दुबई स्थित क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है)

5. हाल ही में देश के कितने ज़िलों में कोविड-19 का कोई रोगी नहीं पाया गया है?


उत्तर - 325

( देश के 325 जिलों में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 का मरीज़ नहीं है. पिछले 14 दिन में 27 जिलों में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है)

6. हाल ही में CSMCRI के वैज्ञानिकों ने कितने रुपये वाला का मास्क बनाया है?


उत्तर- 50 रुपये

( गुजरात के भावनगर के केंद्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान (सीएसएमसीआरआई) के वैज्ञानिकों ने एक खास फेस-मास्क बनाया है, जिसके संपर्क में आने पर कोरोना वायरस नष्ट हो सकते हैं. इस मास्क की एक खासियत यह भी है कि इसे धोकर दोबारा उपयोग किया जा सकता है. दूसरे महंगे मास्कों की तुलना में यह काफी सस्ता है. इस मास्क को अधिक से अधिक 50 रुपये लागत आ सकती है.)

7. हाल ही में कोरोना संकट के बीच सरकार ने पैरासिटामॉल से बनने वाले फार्मुलेशंस पर लगे कौन से प्रतिबंध हटा दिए है?


उत्तर - निर्यात

( सरकार ने शुक्रवार को पैरासिटामॉल से बनने वाले फार्मुलेशंस के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। हालांकि पैरासिटामॉल सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) के निर्यात पर प्रतिबंध अब भी जारी है।)

8. हाल ही में किस चैनल पर शैक्षणिक सामग्री/वर्चुअल कक्षाओं का प्रसारण हो रहा है?


उत्तर - डीडी और एआईआर

( भारत का सार्वजनिक प्रसारणकर्ता मौजूदा लॉकडाउन के बीच विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में सहायता कर रहा है। विभिन्न सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर दूरदर्शन और आकाशवाणी (एआईआर) देश भर में स्थित अपने क्षेत्रीय चैनलों के माध्यम से टीवी, रेडियो और यूट्यूब पर वर्चुअल कक्षाओं और अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का प्रसारण कर रहे हैं।)

9. हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने कितने साल पूरे किए है?


उत्तर- 167 साल

( भारतीय रेलवे की स्थापना को गुरुवार को 167 वर्ष हो गए लेकिन डेढ़ शताब्दी वर्ष से अधिक समय के दौरान पहली बार रेलगाड़ियां अपने स्थापना दिवस पर यार्ड में खड़ी रहीं और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले गईं। 167 वर्ष पहले 17 April 1853 को देश में पहली यात्री रेलगाड़ी मुंबई में चली थी। )

10. हाल ही में IIT के छात्रों के लिए किस राज्य में ऑनलाइन क्लास शुरू की है?


उत्तर- पंजाब

( पंजाब टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (Punjab Technical Education and Industrial Training Department) ने राज्य में आईआईटीज के छात्रों को ट्रेन करने के लिए ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की है। इसके लिए प्रिंसिपल्स एंड इंस्ट्रक्टर की समिति ने पहले ही 34 ट्रेंड्स के लिए कंटेंट की पहचान कर ली थी।)

Post a Comment

0 Comments