17 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

17 April 2020 Current Affairs



1. हाल ही में आरोग्य सेतु एप को 13 दिनों में कितने बार डाउनलोड किया जाने वाला विश्व का पहला एप बन गया है ?


उत्तर- 5 करोड़
( कोरोना संक्रमितों पर नजर रखने व उनकी पहचान करने के लिए सरकार की तरफ से लांच किए गए आरोग्य सेतु एप ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अरोग्य सेतु एप ऐसा पहला एप बना है जिसको 13 दिनों के भीतर सबसे तेजी से पांच करोड़ डाउनलोड किया गया है।)

2. हाल ही में कोविड-19 के दौर में एक वर्ष तक कितने  प्रतिशत कम सैलरी लेंगे यूपीएससी के चेयरमैन और सदस्य ?


उत्तर - 30%
( कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के चेयरमैन और सदस्यों ने स्वैच्छिक तौर पर एक वर्ष तक अपनी बेसिक सैलरी में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है।)

3. हाल ही में भारत में कितनी कंपनियों ने रैपिड टेस्ट किट्स बनाने का काम शुरू किया है?


उत्तर- 2 कंपनी
( भारत की दो कंपनियों ने कोविड-19 के लिए एंटीबॉडी-आधारित रैपिड टेस्ट किट (आरटीके) का निर्माण शुरू कर दिया है। इन कंपनियों को फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों के लिए राष्ट्रीय नियामक निकाय केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने विनिर्माण लाइसेंस जारी कर दिया है)

4. हाल ही में कोरोना वायरस के कहर के किस देश में चुनाव कराया गया है?


उत्तर - दक्षिण कोरिया
( दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को संसदीय चुनाव में मतदाताओं ने जमकर हिस्सा लिया। मतदान केंद्रों पर लोगों ने मास्क पहने रखा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। नेशनल असेंबली के 300 सदस्यों को चुनने के लिए यह चुनाव ऐसे समय कराए गए, जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।)

5. हाल ही में देश की कितने शहर को 'रेड जोन' में शामिल किया गया है ?


उत्तर– 170 शहर
( भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। अब कोरोना के मरीजों की संख्‍या के आधार पर क्षेत्रों और शहरों को जोन(रेड, आरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है। चिंता की बात यह है कि रेड जोन में देश के 170 जिलों को शामिल किया गया है।)

6.हाल ही में भारतीय रेलवे कितने टिकट रद करेगा?


उत्तर - 94 लाख
( भारतीय रेलवे यात्रियों को करीब 1,490 करोड़ रुपये रिफंड करेगा। यह राशि रद होने वाले 94 लाख टिकटों के एवज में लौटानी होगी। ये टिकट यात्रियों ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले बुक कराए थे)

7. हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक हफ्ते में कितने रुपये के 10 लाख रिफंड जारी किए है?


उत्तर - 4,250 करोड़
( केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सीबीडीटी ने एक हफ्ते में आयकर रिफंड के दस लाख से अधिक मामलों को निपटाते हुए चार हजार दो सौ पचास करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह रिफंड 31 मार्च तक 2019-20 में पहले से ही जारी दो करोड़ पचास लाख रुपये के रिफंड से अलग हैं।)

8. हाल ही में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अब तक कितने विस्‍थापितों, भिक्षुओं और बेघरों के लिए मुफ्त भोजन की व्‍यवस्‍था की है ?


उत्तर- 1 करोड़ 27 लाख से अधिक 
( सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय ने लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक एक करोड़ 27 लाख से अधिक विस्‍थापितों, भिक्षुओं और बेघरों के लिए मुफ्त भोजन की व्‍यवस्‍था की है। मंत्रालय ने बताया कि इसके लिए दस शहरों- दिल्‍ली, मुम्‍बई, कोलकाता, चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलूरू, लखनऊ, नागपुर, पटना और इंदौर के नगर निगमों को भिखारियों और खानाबदोशों के लिए तुरंत प्रभाव से भोजन वितरण केन्‍द्र शुरू करने को कहा गया था।)

9. हाल ही में चीन ने भारत में कोविड 19 की जांच के लिए कितने जांच किट भेजी है?


उत्तर- 6 लाख 50 हजार
( चीन ने भारत में कोविड 19 की जांच के लिए आज छह लाख 50 हजार जांच किट भेजी हैं, इनमें रेपिड एंटीबाडी टेस्‍ट और आर०एन०ए० एक्‍सट्रेक्‍शन किट शामिल हैं।)

10. हाल ही में इलेक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर कौन सा ऐप विकसित किया है ?


उत्तर- आरोग्‍य सेतु 
( कोविड-19 महामारी से लड़ाई में प्रौद्योगिकी ने लोगों की बहुत मदद की है। इलेक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लगभग बीस विशेषज्ञों की टीम ने मात्र दस दिन में आरोग्‍य ऐप विकसित किया। इस ऐप की शुरूआत से 13 दिन के अंदर ही पांच करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।)

Post a Comment

0 Comments