16 April 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

16 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में जिलों को कितने कैटेगरी में बांटा जाएगा 


उत्तर- तीन
( स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा- हॉटस्पॉट जिले, नॉन हॉटस्पॉट जिले और ग्रीन जोन जिले।)

2. हाल ही में किस शहर में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत हुयी है 


उत्तर- लखनऊ
(लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई। नजीराबाद निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे दम तोड़ दिया। उन्हें शनिवार को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग को कोविड वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि उन्हें कई तरह की समस्याएं थी। वह मधुमेह की चपेट में थे और उनका गुर्दा भी खराब हो गया था। इसके अलावा फेफड़ों में संक्रमण भी था। )

3. हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से IPL कब तक के लिए टला गया है


उत्तर - अनिश्चितकाल
( कोरोना वायरस महामारी की वजह से आखिरकार आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।)

4. हाल ही में दूरदर्शन के किस चैनल के माध्यम से रोजाना तीन घंटे घर पर देगी विद्यार्थियों को क्लास


उत्तर - शिमला चैनल
( हिमाचल में अब दूरदर्शन के शिमला चैनल से रोजाना तीन घंटे घर पर विद्यार्थियों की क्लास लगेगी। नौवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की 17 अप्रैल से अब दूरदर्शन के शिमला चैनल से पढ़ाई करवाई जाएगी। स्मार्ट मोबाइल न होने से व्हाट्सऐप ग्रुप से अधिक बच्चों के न जुड़ने पर शिक्षा निदेशालय ने अब नई तकनीक से विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने का काम शुरू किया है।)

5. हाल ही में कोविड-19 के दौर में नेपाल सरकार ने कब तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है 


उत्तर- 27 अप्रैल
( नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को 27 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।)

6. हाल ही में हैदराबाद में रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला ने क्या विकसित किया गया है


उत्तर - कियोस्क - कोविड
( हैदराबाद में रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डॉक्टरों के परामर्श से स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस के नमूने इकट्ठा करने के लिए (COVSACK-COVID) कियॉस्क विकसित किया है, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं द्वारा संभवत कोरोना वायरस संक्रमित लोगों से नमूने एकत्र करने के लिए उपयोग के लिए काम आएगा।)

7. हाल ही कोविड-19 के दौर में केरल में इस बार कौन सा त्यौहार नहीं मनाया जायेगा


उत्तर- त्रिशूर पूरम
( देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए केरल में हर वर्ष मनाए जाने वाले त्‍योहार त्रिशूर पूरम को रद किया गया है। केरल सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस त्‍योहार को सभी मंदिरों के त्‍योहारों की जननी के तौर पर मनाया जाता है। पारंपरिक संगीत समारोह, संगीत कलाकारों की टुकड़ी के साथ मनाया जाने वाला यह त्‍योहार 2 मई को थ्रिसिस्क शहर के थेक्किंकडू मैदान में मनाया जाना था।)

8. हाल ही में सबसे सस्ता-सुरक्षित फेस कवर किसने बनाया है 


उत्तर- कॉटन-लिन
( संकट की इस घड़ी में लोग घरों में बैठकर भी हरसंभव योगदान दे रहे हैं। भोपाल के आर्किटेक्ट मोहम्मद जफर ने कॉटन-लिनन और प्लास्टिक शीट से सस्ता-सुरक्षित रियूजेबल फेस कवर तैयार किया है। घर में मौजूद इन सामानों से इसे कोई भी आसानी से बना सकता है। जफर का दावा है कि इसे 24 घंटे तक पहने रखने के बावजूद सांस लेने में तकलीफ नहीं होगी)

9. हाल ही में RBI 17 अप्रैल को TLTRO के जरिए बाजार में कितने रुपये डालेगा 


उत्तर- 25,000 करोड़
( भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि वह 17 अप्रैल को 25,000 करोड़ रुपये बाजार में डालेगा। यह नकदी टार्गेटेड लांग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) के चौथे चरण के जरिए डाली जाएगी।)

10. हाल ही में भारत पैरासिटामोल की कितनी टैबलेट ब्रिटेन को देगा


उत्तर- 30 लाख
( कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भारत से बातचीत के बाद ब्रिटेन को पैरासिटामोल के 30 लाख टैबलेट मिलेंगे। अगले 2 हफ्ते में पैरासिटामोल ब्रिटेन पहुंचेगा। यह सभी सुपरमार्केट में होगा उपलब्ध।)

Post a Comment

0 Comments