15 April 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

15 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन को कब तक के लिए बढ़ा दिया हैं ?


उत्तर- 3 मई तक
( हाल ही में कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया। यह घोषणा प्रधान मंत्री जी ने देश को संबोधित करके दी।)

2. हाल ही में आईएमएफ ने दी कितने  ग़रीब देशों को कर्ज़ में राहत दी है ?


उत्तर- 25 देश
( आईएमएफ ने 25 गरीब मुल्कों के लिए कर्ज़ में त्वरित राहत दी है, ताकि वे  कोरोना संकट से निपटने में निर्बाध रूप से वित्तीय मदद ले सकें। संस्था के इस फैसले से अफ्रीका ही नहीं, बल्कि अफगानिस्तान, यमन और हैती जैसे मुल्कों को भी फायदा होगा।)

3. हाल ही में हॉकी इंडिया ने किस चैंपियनशिप को 2020 तक फिर की स्थगित कर दिया है ?


उत्तर- राष्ट्रीय चैंपियनशिप
( हॉकी इंडिया (Hockey India ) ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 के बाक बचे विभिन्न वार्षिक वर्गों के टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है. इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदला गया था और नए कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन 29 अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन अब उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है.)

4. हाल ही में सभी घरेलू एवं अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ाने कब तक निलंबित रहेंगी ?

 

उत्तर- 3 मई तक
( नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ाने 3 मई, 2020 की मध्‍य रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक निलंबित रहेंगी।)


5. हाल ही में किस कंपनी ने ग्रामीण अंचलों में बढ़ाया मदद का हाथ बढ़ाया है ?


उत्तर- कैनन इंडिया
( कैनन इंडिया ने 12,500 से ज्यादा लोगों को आवश्यक खाद्य एवं सैनिटेशन सामग्री वितरित की है। इसीतरह एडॉप्टेड गांवों में 3000 फूड पैकेट वितरित कर रहा है। इन फूड पैकेट्स में जरूरी राशन जैसे, चावल (5 किलो), आटा (5 किलो), दाल (1 किलो), नमक (1 किलो), चीनी (1 किलो) एवं कुकिंग ऑयल (1 किलो) शामिल है। गांवों में दैनिक मजदूर एवं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) परिवारों को कंपनी के इन प्रयासों का लाभ मिलेगा। कैनन इंडिया का एनजीओ पार्टनर – ह्यूमन, ए पीपुल टू पीपुल, गांवों में फूड पैकेट्स पहुंचाकर, पैकेजिंग एवं वितरण कर रहा है।)

6. हाल ही में गोवा में प्रवेश के लिए यात्रियों को क्या दिखाना होगा?


उत्तर - कोविड-19 सर्टिफिकेट
( गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि केंद्र की तरफ से जब लॉकडाउन में ढील के बाद हवाईअड्डे खुलेंगे, तब बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के किसी भी यात्री का राज्य में प्रवेश नहीं होगा। )

7. हाल ही में अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा कोरोना देखभाल केंद्र तैयार किया गया है, इसमें कितने  मरीजों को रखने की क्षमता है ?


उत्तर- 2000
( देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना समर्पित 602 अस्पताल तैयार हैं। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद शहर में देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र तैयार किया गया है।)
 

8. हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन डॉक्टरों को कितने महीने का अतिरिक्त वेतन देगा ?


उत्तर- एक महीने
( रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहे सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है। डॉक्टरों और नर्सों समेत यह वेतन उन स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा जो कोरोना वायरस से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।)

9. हाल ही में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती कब मनायी गयी हैं?


उत्तर - 14 अप्रैल
( प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती का योजन किया जाता हैं। यह जयन्ती डॉ अम्बेडकर जी के जन्म दिन के रूप में मनाई जाती हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।)

10. हाल ही में उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों के खातों में कितने करोड़ से अधिक की राशि हस्‍तांतरित किये गए है?


उत्तर - पांच हज़ार
( इस महीने में लाभार्थियों ने एक करोड़ 26 लाख सिलेंडरों की बुकिंग की है जिसमें से लगभग 85 लाख सिलेंडरों की आपूर्ति की जा चुकी है. देश में एलपीजी के 27 करोड़ 87 लाख सक्रिय उपभोक्ता हैं. इनमें से आठ करोड़ से ज्यादा उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं. लॉकडाउन की अवधि में प्रतिदिन 50 लाख से लेकर 60 लाख सिलेंडरों की आपूर्ति की जा रही है)

Post a Comment

0 Comments