13 April 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

13 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में केरल में कोविड-19 के गंभीर रूप से बीमार लोगों का कौन सी थैरेपी से इलाज किया जाएगा


उत्तर - प्‍लाज्‍मा थैरेपी
( केरल देश का ऐसा पहला राज्‍य होगा जहां कोविड-19 के गंभीर रूप से बीमार लोगों का प्‍लाज्‍मा थैरेपी से इलाज किया जाएगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इस परियोजना के लिए केरल को प्रायोगिक तौर पर प्‍लाज्‍मा थैरेपी उपचार की मंजूरी दे दी है।)

2. हाल ही में भारत सरकार ने कोविड-19 के लिए कितने विशेष अस्‍पताल बनाये इनमें एक लाख से अधिक आइसोलेशन बिस्‍तरों की क्षमता है


उत्तर - 586
(इनमें एक लाख से अधिक आइसोलेशन बेड और लगभग 11 हजार पांच सौ आई सी यू की व्‍यवस्‍था की गई है। मंत्रालय ने जि़ला मजिस्‍ट्रेटों से अनुरोध किया है कि वे जि़ला स्‍तर पर बनाई गई आपात योजनाओं में इसे शामिल करें। इसके साथ ही कोविड-19 के रोगियों के नैदानिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए राज्‍य सरकारों के साथ सहयोग कर रही है।)

3. हाल ही में कोविड-19 के दौर में यूपीएससीगाइड किस प्लेटफॉर्म के साथ घर बैठे करें यूपीएससी की तैयारी कर सकेंगें


उत्तर - ई- लर्निंग
(यूपीएससीगाइड ई- लर्निंग प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर यूपीएससी प्रीलिम्स मेंस एवं टेस्ट सीरीज से संबंधित सभी कोर्स उपलब्ध है प्रतियोगी को वेबसाइट पर सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना होता है सभी कोर्सों के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। इस वर्ष यूपीएससी काईट ने अपने सभी कोर्स अपने सभी कोर्स जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्वी राज्य केबीपीएस कैटेगरी के छात्रों एवं सैनिक परिवार से संबंधित प्रतियोगियों के लिए मुफ्त रखे हैं यह योजना प्रीलिम्स एवं मेंस दोनों ही कोर्सों के लिए उपलब्ध है।)

4. हाल ही में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने कितने स्थानों पर भोजन वितरित किया हैं 


उत्तर- 313
(रेलवे सुरक्षा बल ने आईआरसीटीसी, एनजीओ और अपने स्वयं के रसोई घरों में तैयार भोजन का वितरण लोगों के बीच करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। 28.03.2020 को 74 स्थानों पर 5,419 जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच भोजन का वितरण करने के साथ शुरू इस अभियान में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। भोजन के वितरण में आईआरसीटीसी द्वारा बनाए गए एक अच्छे हिस्से को भी शामिल किया गया है।)

5. हाल ही में महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन अवधि कब तक बढ़ाने की घोषणा की हैं 


उत्तर- 30 अप्रैल
(महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कोविड-19 महामारी के हालात पर चर्चा करने के बाद इन राज्यों ने यह फैसला लिया है।)

6. हाल ही में होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए कौन से दिशा-निर्देशों को स्वीकृति किया गया हैं


उत्तर- टेलीमेडिसिन
(आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए टेलीमेडिसिन दिशा-निर्देशों को स्वीकृति की घोषणा की हैं)

7. हाल ही में सार्वजनिक भविष्यनिधि-PPF और सुकन्या समृद्धि खाते में अनिवार्य न्यूनतम राशि जमा करने की समय सीमा बढाया गया हैं 


उत्तर- 30 जून
(वित्‍त मंत्रालय ने लॉकडाउन को देखते हुए सार्वजनिक भविष्‍य निधि-पी.पी.एफ और सुकन्‍या समृद्धि खाते में वर्ष 2019-20 के लिए अनिवार्य न्‍यूनतम राशि जमा कराने की समय सीमा तीन महीने के लिए बढ़ा़कर तीस जून कर दी है। वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि यह छूट पी.पी.एफ., सुकन्‍या समृद्धि खाते और आवर्ती जमा राशियों पर लागू होगी। सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनज़र छोटी बचत जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया है।)

8. हाल ही में हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन के उत्‍पादन और निर्यात में भारत का शीर्ष स्‍थान, वैश्विक आपूर्ति में भारत की हिस्‍सेदारी कितने प्रतिशत हैं


उत्तर - 70 प्रतिशत
(दुनिया में हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन के उत्‍पादन और निर्यात में भारत का शीर्ष स्‍थान है। वैश्विक आपूर्ति में भारत की हिस्‍सेदारी 70 प्रतिशत है। फार्मास्‍क्‍युटिकल्‍स विभाग ने बताया कि देश में एपीआई का पर्याप्‍त भंडार है और हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन की उत्‍पादन क्षमता देश की आवश्‍यकता और निर्यात की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त है।)

9. हाल ही में दवा कंपनी ल्यूपिन ने कोरोनावायरस से जुड़े राहत कार्यों के लिए कितने करोड़ रुपये देने की घोषणा की हैं


उत्तर - 21 करोड़
(दान कार्यक्रम के तीन हिस्से हैं। एक कंपनी के कर्मचारियों के संयुक्त दान, दूसरा कंपनी और तीसरा कंपनी के प्रवर्तक परिवार से जुड़ा है। कंपनी के कर्मचारियों ने अपने दो दिन का वेतन जुटाकर आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में 5.5 करोड़ रुपये का दान किया है।)

Post a Comment

0 Comments