12 April 2020 Current Affairs

current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

12 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने टीबी की जांच में इस्‍तेमाल होने वाली मशीनों को किस जांच के लिए उपयोग करने की अनुमति दी हैं

उत्तर - कोरोना जांच के लिए
( भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने आज टीबी की जांच में इस्‍तेमाल होने वाली मशीनों की कोरोना जांच के लिए उपयोग करने की अनुमति दे दी। ट्रूनैट बीटा कोव नामक मशीन के उपयोग के दिशानिर्देश जारी करते हुए परिषद ने कहा कि इसके किट में उपलब्‍ध वायरस लाइसिस बफर निपाह और एच-1-एन-1 वायरस को निष्‍क्रिय करने में सक्षम है।)

2. हाल ही में गृहमंत्रालय ने देश में कितने अधिक राहत शिविर, एक करोड से ज्यादा लोगों को भोजन उपलब्‍ध कराया गया हैं 

उत्तर- 37 हजार से
(गृहमंत्रालय में संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और अत्‍यधिक संक्रमण वाले इलाकों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों के लिए शहरी स्‍थानीय निकाय ठोस प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 37 हजार 978 राहत शिविर और आवास बनाए गए हैं। 14 लाख 30 हजार प्रवासी मजदूरों और अन्‍य जरूरतमंदों को राहत उपलब्‍ध कराई जा रही)

3. हाल ही में पंजाब में लॉकडाउन कब तक बढाया गया हैं 

उत्तर- 1 मई
( पंजाब सरकार ने राज्‍य में कर्फ्यू पहली मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की अध्‍यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया ताकि कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोका जा सके और गेहूं कटाई और खरीद के मौसम को देखते हुए मंडियों में भीड़-भाड़ न हो।)

4. हाल ही में राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट के लिए कौन सा व्‍हाट्सअप नम्‍बर शुरू किया गया हैं 

उत्तर - 7217735372
(राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट के लिए व्‍हाट्सअप नम्‍बर 72177 35372 शुरू किया है। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढने के मद्देनजर आज यह कदम उठाया गया। आयोग ने ट्विटर पर लोगों से आग्रह किया कि व्‍हाट्सअप पर मैसेज भेजकर ऐसे मामलों की रिपोर्ट करे ताकि संकट में फंसी महिलाओं की सहायता की जा सकें। यह नम्‍बर लॉडडाउन की अवधि तक काम करेगा।)

5. हाल ही में भारतीय खाद्य निगम के एक लाख से अधिक कर्मियों और मजदूरों के लिए कौन से बीमा सुरक्षा की घोषणा की हैं

उत्तर - कोविड-19 बीमा सुरक्षा
( खाद्य और उपभोक्‍ता कार्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज भारतीय खाद्य निगम के एक लाख से अधिक कर्मियों और मजदूरों के लिए कोविड-19 बीमा सुरक्षा की घोषणा की। ऐसे सभी कर्मियों और मजदूरों का 35 लाख रुपये प्रति व्‍यक्ति तक का बीमा होगा जिनकी मृत्‍यु 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा से छह महीने तक ड्यूटी के बाद नोवेल कोरोना वायरस से होगी।)

6. हाल ही में कोरोनावायरस चलते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का किस से देश दौरा टल गया हैं 

उत्तर- बांग्लादेश
( कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के चलते दुनिया भर में लॉक डाउन का माहौल है, खेल से जुड़ी अनेक प्रतिस्पर्धाए भी या तो रद्द कर दी गई है या फिर उन्हें टाल दिया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिाई क्रिकेट बोर्ड ने जून में होने वाले कंगारू टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर दिया है। हालांकि फिलहाल इस टेस्ट सीरीज की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया।)

7. हाल ही में आईआईटी रुड़की ने कोरोना महामारी से निबटने के लिए कौन से वेंटिलेटर विकसित किया हैं

 उत्तर- पोर्टेबल वेंटिलेटर
(आईआईटी रुड़की ने एक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है जो कोविड -19 रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उपयोगी सिद्ध हो सकता है। 'प्राण-वायु ’ नाम के इस क्लोज्ड लूप वेंटिलेटर को एम्स ऋषिकेश के सहयोग से विकसित किया गया है और ये अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है)

8. हाल ही में कोरोनावायरस चलते स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और कार्यकर्ताओं के लिए कौन से प्‍लेटफार्म शुरू करने की घोषणा की गयी हैं

उत्तर - लर्निंग प्‍लेटफार्म
( केन्‍द्र ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण और अपडेट उपलब्‍ध कराने के लिए लर्निंग प्‍लेटफार्म शुरू करने की घोषणा की है। igot.gov.in प्‍लेटफार्म पर डॉक्‍टर, नर्स, पैरामेडिक्‍स, स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता, तकनीशियन, ऑक्‍जीलरी नर्सिंग मिडवाइव्‍स, एएनएम, केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के अधिकारी, नेशनल केडिट कोर के जवान, एनएसएस, नेहरू युवा केन्‍द्र संगठन, भारतीय स्‍काउट और गाइड तथा भारतीय रेड क्रोस सोसाइटी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण और जानकारी ले सकेंगे।)

9. हाल ही में पांच दिनों में देश भर से कितने विदेशी पर्यटकों ने 'स्ट्रैंडेड इन इंडिया ' पोर्टल पर पंजीकरण कराया हैं 

उत्तर- 769 विदेशी पर्यटकों
(भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच आवश्यक लॉकडाउन की स्थिति में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की पहचान करने तथा उन्हें सहायता और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 31 मार्च 2020 को www.strandedinindia.com पोर्टल की शुरुआत की।)

Post a Comment

0 Comments