14 April 2020 Current Affairs
1. हाल ही में जलियांवाला बाग हत्याकांड को 13 अप्रैल से कितने साल हो गए हैं ?
उत्तर- 101 साल
(13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के पर्व पर पंजाब में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी सैनिकों ने गोलियां चलाकर बूढ़ों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था. इस गोलीकांड में कई लोग घायल भी हो गए थे. जलियांवाला बाग हत्याकांड ब्रिटिश इतिहास का वो बदनुमा पन्ना है जो अंग्रेजों के अत्याचारों को दर्शाता है. )
2. हाल ही में भारतीय नौसेना ने ईरान से कितने व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने में सफलता हासिल की है?
उत्तर - 44
( भारतीय नौसेना ने मुंबई के घाट कोपर में ईरान से 44 व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने मै सफलता हासिल की है़। इन 44 व्यक्तियों ने 30 दिन देख रेख में बिताए। जिसमें इन सभी लोगों की कोरोना वायरस से संबंधित जांच रिपोर्ट 28 मार्च को नेगेटिव आई थी।)
3.हाल ही में बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर रहमान के दोषी अब्दुल माजिद को कब फांसी दी गयी ?
उत्तर-12 अप्रैल
(बांग्लादेश के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 1975 में की गई हत्या के दोषियों में से एक अब्दुल माजिद को ढाका सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। जेलर महबूबुल आलम के मुताबिक पूर्व सैन्य अधिकारी माजिद को रविवार सुबह 12:01 बजे फांसी दी गई। )
4. हाल ही में कोविड-19 के मद्देनजर खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने दो परतों वाला खादी क्या तैयार किया गया है ?
उत्तर- मास्क
( कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के प्रयास में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने दो परतों वाला खादी मास्क तैयार किया है और बड़ी मात्रा में इसकी आपूर्ति के आर्डर भी प्राप्त किए हैं।)
5. हाल ही में 20 बार के पीजीए टूर विजेता गोल्फर डग सेंडर्स का निधन हुआ वह कितने वर्ष के थे ?
उत्तर– 86 वर्ष
( न्यूयॉर्क अपने करियर में 20 बार पीजीए टूर का खिताब जीत चुके पूर्व पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स का निधन हो गया. वह 86 साल के थे. पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गोल्फ जगत में पीकॉक आफ द फेयरवेज के नाम से मशहूर सेंडर्स का रविवार को ह्यूस्टन में निधन हो गया)
6. हाल ही में दिल्ली में आज मामूली तीव्रता का भूकंप का झटका आया इस भूकंप की कितनी तीव्रता रिक्टर थी?
उत्तर – 2.7 तीव्रता
( दिल्ली में मामूली तीव्रता का भूकंप आया। दोपहर एक बजकर छब्बीस मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर दो दशमलव सात मापी गई। कल भी राष्ट्रीय राजधानी में तीन दशमलव पांच की तीव्रता का मामूली भूकंप आया था।)
7. हाल ही में कोविड-19 के दौर में बैंक खाते से कब तक नहीं कटेगा पैसा ?
उत्तर- 30 जून
( सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में निवेश करने वाले करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने अटल पेंशन योजना (APY) के लिए ऑटो डेबिट (Auto debit) फैसिलिटी को 30 जून 2020 तक रोक लगा दी है. इस स्कीम में मासिक या तिमाही आधार पर अंशदान किया जाता है)
8. हाल ही में कोविड-19 के दौर में UP सरकार का फैसला, किस क्लास के छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे पास?
उत्तर- 6,7,8,9,11 क्लास
( कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन के कारण बिगड़े शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2019-20 सत्र की कक्षा 6,7,8,9 और 11 के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत करके अगली कक्षा में भेजने का निर्णय किया है)
9. हाल ही में कोविड-19 के दौर में बिहार में तंबाकू, गुटखा, खैनी खाकर सार्वजनिक स्थल पर थूका तो कितने महीने की जेल सज़ा होगी?
उत्तर - 6 महीने
( कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सार्वजानिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक तम्बाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूका तो 6 महीने की हवालात की सजा होगी)
0 Comments