9 April 2020 Current Affairs


9 April 2020 Current Affairs 


1. हाल ही में सुप्रीमकोर्ट ने TDSAT के अध्यक्ष के कार्यकाल को कितने दिनों के लिए बढ़ा दिया हैं 
उत्तर-  3 महीने

( सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपील अधिकरण (Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शिवा कीर्ति सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। जस्टिस दीपक गुप्ता और संजय किशन कौल सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एसए बोबडे की बेंच ने जस्टिस शिवा कीर्ति सिंह के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया। )

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फैसला लिया है, 14 अप्रैल तक 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट सील किया गया हैं
उत्तर - उत्तर प्रदेश

( इन हॉट स्पॉट को फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है। प्रदेश के 15 जिलों में 104 हॉटस्पॉट हैं। इस दौरान यहां कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध रहेगा। घर के बाहर कदम रखने पर पाबंदी होगी। हर आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी की जाएगी )

3. हाल ही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कितने मिलियन डॉलर का निवेश जुटाने के लिए JICA से साझेदारी की हैं 
उत्तर- 75 मिलियन

( पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 75 मिलियन डॉलर (लगभग 68 568 करोड़) जुटाए गए हैं, किफायती आवास में बंधक ऋणों के लिए सिटी बैंक द्वारा 25 मिलियन डॉलर (लगभग 190 करोड़) के सह-वित्तपोषण के साथ खंड।)

4. हाल ही में हाल ही में कब तक नासा ने चाँद पर मानवीय बेस कैंप बनाने की घोषणा की हैं 
उत्तर- 2024

( नासा अपने आर्टिमस (Artemis) कार्यक्रम पर काम कर रहा है जिसका लक्ष्य मनुष्य को 2024 तक चांद पर पहुंचाना है )

5. हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के बीच कैबिनेट ने कितने वर्षों के लिए MPLADS (सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है 
उत्तर - 2 वर्ष

( कैबिनेट ने हाल ही में अस्थायी रूप से 2020-21 और 2021-22 के दौरान MPLADS (सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) फंड को निलंबित करने की मंजूरी दी है। इससे 7900 करोड़ रुपये की बचत होगी, इस राशि को  भारत के समेकित कोष में जमा किया जाएगा। कैबिनेट ने सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन को एक वर्ष के लिए 30% तक कम करने के लिए भी मंज़ूरी दी है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों ने वेतन में कमी के लिए स्वेच्छा से कमी करने की बात कही है।)

6. हाल ही में सरकार ने COVID-19 से संबंधित निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जायेगी
उत्तर - अमिताभ कांत

( सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी संगठनों और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के साथ समन्‍वय के लिए एक अधिकार सम्‍पन्‍न दल का गठन किया है। इसके अध्‍यक्ष नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अभिताभ कांत होंगे। यह दल हितधारकों के तीन समूहों के साथ समस्‍याओं की पहचान कर उनका प्रभावी समाधान करेगा और योजनायें बनायेगा। पहले समूह में संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसियां, विश्‍व बैंक तथा एशियाई विकास बैंक शामिल है।)

7. हाल ही में यू.बी. प्रवीण राव को किस कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं
उत्तर - NASSCOM

( आईटी उद्योग निकाय NASSCOM ने 6 अप्रैल, 2020 को इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यू.बी. प्रवीण राव को 2020-21 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही भारत में एक्सेंचर की अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम मेनन को 2020-21 के लिए उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।)

8. हाल ही में उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा-सरकारी और गैर-सरकारी-सभी प्रयोगशालाओं में किस मरीजों के नमूनों की जांच मुफ्त होनी चाहिए
उत्तर  - COVID -19

( उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि सरकारी और गैर-सरकारी-सभी प्रयोगशालाओं में कोरोना मरीजों के नमूनों की जांच मुफ्त होनी चाहिए। न्‍यायालय ने केंद्र सरकार को इस संबंध में तुरंत आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। न्‍यायालय ने कहा कि राष्‍ट्रीय संकट की इस घड़ी में महामारी को रोकने में गैर-सरकारी अस्‍पतालों और प्रयोगशालाओं की भूमिका महत्‍वपूर्ण हो गई है।)

9. हाल ही में खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण और जनजातीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए चार खेल विधाओं की पहचान की गई है
उत्तर - युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय

( युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय ने आज संसद की एक समिति को बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण और जनजातीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए चार खेल विधाओं--मलखंभ, क्लारि-पयाडू, गत-का और थंग-टा की पहचान की गई है। इसके लिये जरूरी सुविधायें, उपकरण, कोचों की नियुक्ति और प्रशिक्षण तथा छात्रवृत्ति के उद्देश्य से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। )

10. हाल ही में बांग्‍लादेश ने अर्थव्‍यवस्‍था को कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए कितने करोड़ टका के पैकेज की घोषणा
उत्तर - 72 हजार 750 करोड़ टका

( बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए 72 हजार 750 करोड़ टका के पैकेज की घोषणा की है। सरकार ने पहले निर्यातोन्‍मुखी उद्योगों के कामगारों के वेतन के लिए पांच हजार करोड़ टका के पैकेज की घोषणा की थी। आज टेलीविजन पर अपने संबोधन में सुश्री हसीना ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त भोजन देने के अलावा, दस टका प्रति किलो की दर से चावल बेचेगी और नकदी भी उपलब्‍ध कराएगी। )